कुरुक्षेत्र, 15 नवम्बर : आलू की खेती का सही समय चल रहा है। किसान भी खेतों में आलू की बुवाई कर रहे हैं। ऐसे में कृषि वैज्ञानिक डा. सी. बी. सिंह ने कुरुक्षेत्र जिला में विभिन्न जगहों पर खेतों में फसल का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि मौसम सामान्य रहा तो आलू की पैदावार बंपर होगी। उन्होंने बताया कि शीतकालीन की शुरुआत में आलू की खेत में खड़ी फसल की ग्रोथ देखते हुए अनुमान है कि मौसम के सामान्य रहते इस बार आलू की बम्पर फसल हो सकती है। आलू की बुवाई का सीजन जोरों पर है और किसानों के लिए यह समय अपने खेतों में एक बेहतरीन पैदावार की तैयारी में है। ठंड का मौसम भी आ गया है जिस कारण किसानों को अब बुवाई के बाद अब किसानों को आलू की उपज का इंतजार है। डा. सिंह ने बताया कि कई किसान आलू की बेहतर उपज के लिए गोबर की खाद प्रयोग करते हैं। कृषि वैज्ञानिक की मानें तो इस बार आलू के बेहतर उत्पादन के लिए आलू की अच्छी किस्म लगाने की जरूरत होती है। किसान बीज के रूप में प्रति एकड़ 8 से 10 क्विंटल के हिसाब से बुवाई करें।