परशुराम मंदिर पीपली बाजार में कार्तिक पूर्णिमा पर हवन यज्ञ एवं कथा का आयोजन
अम्बाला, 15 नवम्बर: अम्बाला शहर के पीपली बाजार स्थित भगवान परशुराम मंदिर में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर हवन यज्ञ एवं सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाते हुए पंडित पंकज डिमरी ने कहा कि कार्तिक मास भगवान को अति प्रिय है। विशेषकर कार्तिक मास की पूर्णिमा पर दीपदान करने, मंदिर में झाडू लगाने का बड़ा महत्व है। इस मास में पीपल पर जल चढ़ाने, धागा बंाधने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। यहां तक कि कार्तिक मास में भक्तों को पूजा करते देखना ही फलदायी होता है और जीव के सभी पाप पुण्य में बदल जाते हैं फिर जो लोग इस पूजा को स्वयं करते हैं उनका तो कहना ही क्या है। कार्यक्रम के दौरान हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने आहुतियां डाली। सभी को सत्यनारायण कथा का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर देवेन्द्र शर्मा, महेश दत्त वशिष्ठ, जुगल किशोर शर्मा, महिला विंग की प्रधान मधु शर्मा, किरण शर्मा आदि मौजूद रही।