घरौंडा/करनाल,13 नवम्बर
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता ही समाज की सच्ची सेवा है। देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है हमें व्यक्तिगत व आसपास सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। बुधवार को अपने पैतृक गांव कालरम स्थित आरएलएस इंटरनेशनल स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को स्वच्छता का संदेश देते हुए सुभाष चन्द्र ने बच्चों व अध्यापकों को गंदगी न करने और स्वच्छता को अपनाने का संकल्प दिलवाया।
उन्होंने स्पोर्ट्स मीट में प्रथम द्वितीय व तृतीय आए खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में सुभाष चन्द्र ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी ने जब से देश की बागडोर संभाली है उन्होंने स्वच्छता के विषय को सबसे ऊपर रखा और इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही आज यह अभियान घर-घर में पहुंच चुका है और अपना प्रभाव छोड़ा है। वाईस चेयरमैन ने कहा कि राज्य सरकार भी इस मिशन के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश हैं कि स्वच्छता को व्यवहार में लाये बिना हम प्रदेश का विकास नहीं कर सकते। इसके लिए उन्होंने सभी विभागों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को यह सीख लेनी चाहिए कि हम अपने आसपास साफ सफाई रखें जिससे ना तो गंदगी रहेगी और ना ही बीमारी फैलेगी। हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। इस दौरान स्कूली बच्चों को स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए मन एवं तन की स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि स्वच्छता के लिए पहले मन में भाव को जाग्रत करें फिर पूरे मनोयोग से खुद इसके लिए परिश्रम करें। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के लिए शपथ ली, और स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की आवाज बुलंद की।
इस दौरान उनके साथ डायरेक्टर जितेंद्र राणा, प्रिंसिपल संगीता यादव, डिप्टी कमांडेंट सुनील यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *