दादुपुर रोड़ान के करीब 285 बच्चों ने दी सड़क सुरक्षा पर लिखित परीक्षा, विजेता बच्चों को पुलिस विभाग करेगा सम्मानित
करनाल, 12 नवम्बर। सड़क सुरक्षा विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादुपुर रोड़ान के करीब 285 बच्चों ने लिखित परीक्षा दी। तीन चरणों मे हुई सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के तहत कक्षा तीसरी से पांचवी, छटी से आठवीं ओर कक्षा नौंवी से 12वीं कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नोडल ऑफिसर सुलिन्दर सिंह व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादुपुर रोड़ान की प्रधानाचार्य सीमा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। करीब एक घंटे की इस परीक्षा में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े सवालों के जवाब दिए। लिखित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय लिखित परीक्षा में हिस्सा लेने का भी अवसर मिलेगा। प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग की तरफ से विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। परीक्षा में बच्चों से यातायात के नियमो, सड़क सुरक्षा बचाव समेत कई सवालों के जवाब पूछे गए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादुपुर रोड़ान की प्रधानाचार्य सीमा व नोडल ऑफिसर सुलिन्दर सिंह ने बताया कि ये परीक्षा बच्चों में यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी मुहैया कराने के लिए आयोजित की जाती है। बच्चों को जागरूक करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादुपुर रोड़ान की प्रधानाचार्य सीमा व नोडल ऑफिसर सुलिन्दर सिंह ने कहा कि गाड़ी चलाते वक्त सड़क पर लगे ट्रैफिक संकेतों को भी देखें और अपनी गाड़ी के संकेतों का भी उपयोग करें, ताकि सड़क पर आगे पीछे चलने वाले लोग उन्हें देखकर अपनी गाड़ी सुरक्षित रख सकें। उन्होंने बताया कि जब आप मुड़ रहे हों, या गाड़ी को धीमा कर रहे हों या किसी अन्य वाहन को गुजरने के लिए जगह दे रहे हों तो जरूरी संकेतों का इस्तेमाल करें। सड़क पर चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा, नोडल ऑफिसर सुलिन्दर सिंह, रामेश्वर दास, राजिंद्र कौर, सुनैना, सचिन, कीमती लाल, अंजू, शिव और प्रमोद समेत कई स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *