अंबाला, 7 नवम्बर। जिला खजाना अधिकारी सुनीता गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार की हिदायतों के अनुसार जिले के खजाना और उप खजाना कार्यालय के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र माह नवंबर में देना होगा। इसके लिये बकायदा शैड्यूल भी जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अनुसार जिन पेंशनरों के नाम ए से आई तक के एल्फाबेट शुरू होते हैं, वे पेंशनगर 4 नवम्बर से 8 नवबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। इसी प्रकार जे से एम तक के एल्फाबेट वाले 11 नवम्बर से 14 नवंबर, एन से आर तक के एल्फाबेट वाले 18 नवम्बर से 22 नवंबर तक, एस से जेड तक एल्फाबेट वाले 25 नवम्बर से 29 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। सभी पेंशनरों को अपना आधार कार्ड, पी.पी.ओ एवं अपना मोबाईल साथ लेकर आना होगा।