कुरुक्षेत्र । भारतीय पत्रकार कल्याण की मंच रजिस्टर्ड राष्ट्रीय मुख्यालय कुरुक्षेत्र की ओर से विगत वर्षों की तरह इस बार भी आगामी 15 नवम्बर 2024 को प्रातः ठीक 11 बजे कैथल जिला मुख्यालय स्थित हरियाणा पर्यटन विभाग के कोयल कम्प्लेक्स ,नजदीक ओल्ड बस स्टैंड कैथल में भव्य अंतरराष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है । भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर दुग्गल ,सचिव सतनाम सिंह ,हरियाणा प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ रमेश देहरान ,जिला अध कुरूक्षेत्र तरुण वधवा,कैथल अध्यक्ष मोहित गुलाटी ,दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष शशि शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार नवीन मल्होत्रा, एडवोकेट वरिष्ठ पत्रकार रणबीर पराशर , एडवोकेट वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप हरित ,अम्बाला अध्यक्ष राज कुमार सहारा चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र शर्मा आदि पत्रकारों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य समारोह में समस्त मीडिया पर्सन्स को निर्भीक पत्रकारिता सम्मान अवार्ड से माननीय मुख्यातिथि महोदय से विशेषतौर पर पत्रकारिता सम्मान अवार्ड से सम्मानित भी किया जाना है। समारोह में हरियाणा के पत्रकारों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाने के उद्देश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री से प्रदेश में जल्द ही पत्रकारिता आयोग गठित करने , हरियाणा के पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के लिये एक्रीडिशन के पुराने नियमो के आधार पर ही एक्रीडिशन देने की मांग , पत्रकारों को तुरंत आयुसमान योजना से जोड़ने ,सरकारी होस्पिटस में गंभीर रूप से किसी भी बीमारी से जूझ रहे पत्रकारों का निःशुल्क इलाज करवाने उन्हें सभी महंगी से महंगी दवाइया भी सरकारी खर्चे पर मुहैया करवाने ,पत्रकारों को टोल टैक्स से निजात, पेंशन उम्र 60 से 55 वर्ष करने,पेंशन की 5 वर्ष की मान्यता शर्त को 5 वर्ष की बजाए मात्र 2 वर्ष करने, अनुभव 20 वर्ष की बजाए 5 वर्ष करने, पेंशन को 15 हजरसे बढ़ा कर कम से कम 40 हजार करने, गैर मान्यता प्राप्त व शोशल मीडिया से जुड़े मीडिया पर्सन्स को मान्यता देने के साथ साथ पेंशन देने, हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने की किलोमीटर सीमा अवधि खत्म करने, बसों में मंत्रियों,सांसदों व विधायकों की तर्ज पर 3 सीटे रोडवेज़ की सभी सामान्य बसों से ले कर बोल्वो की बसों में रिजर्व करने,एडवोकेट की तर्ज ओर हुड्डा व हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के मकानों व प्लाटस में भी आरक्षण देने, हिमाचल की तर्ज पर हरियाणा के पत्रकारों को भी पर्यटन विभाग के सभी रेस्टोरेंट वगेरा में 25 प्रतिशत रिबेट देने के साथ साथ पत्रकारों पर आए दिन से समाजविरोधी लोगो द्वारा क़ातिलाना हमला करने व उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामलों में पुलिस द्वारा तुरत कड़ी कार्यवाही करने व लघु समाचार पत्रों को भी हरियाणा सरकार की इम्प्रेसिव एड जारी करने,जिला शिकायत एवम कष्ट निवारण कमेटी की बैठकों में मीडिया पर्सन को भी बैठने की अनुमति प्रदान करने आदि अनेक मांगो को पूरा करवाने के लिये समारोह में शामिल होने वाले मुख्यातिथि के समक्ष रखते हुए उन से हरियाणा के मुख्यमंत्री से पूरा करवाने का अनुरोध किया जाएगा। समस्त मीडिया पर्सन्स अपनी उपरोक्त सभी मांगो को मनवाने के लिये व पत्रकारिता सम्मान अवार्ड लेने के लिये आगामी 15 नवम्बर दिन शुक्रवार को प्रातः ठीक 11 बजे कैथल स्थित हरियाणा पर्यटन विभाग के कोयल कम्प्लेक्स में समय पर पहुँच कर अपनी एकता का परिचय देते हुए अवश्यमेव शिरकत करे