3 से 4 दिन के अन्दर-अन्दर शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर करेंगे सर्वे, हेल्थ सुपरवाइजर, वर्कर, एएनएम, आशा वर्कर व ब्रिडिंग चैकर्स किए गए तैनात
कुरुक्षेत्र 7 नवंबर जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्रों थानेसर, लाडवा, शाहबाद व पिहोवा में 25 टीमें गठित की गई जिसमें कि हेल्थ सुपरवाइजर, वर्कर, एएनएम, आशा वर्कर व ब्रिडिंग चैकर्स तैनात किए गए। उन्होंने बताया कि यह सभी टीमें 3 से 4 दिन के अन्दर-अन्दर शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे करेंगें। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए की जाने वाली गतिविधियां जोरो शोरों से चलाएंगे व आमजन को इसके प्रति जागरूक भी करेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्करों व एएनएम के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह वीरवार को जिला मलेरिया कार्यालय में जिला के अंतर्गत आने वाले सभी हेल्थ सुपरवाईजरों व वर्करों की आपातकालीन बैठक लेने उपरांत बोल रहे थे। बैठक के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डा. प्रदीप कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से पिछले कुछ सप्ताहों की रिपोर्ट का अवलोकन करने उपरांत विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिला मलेरिया विभाग नगर परिषद के माध्यम से फॉगिंग करवा रही है व इसके साथ-साथ, घरों में एंटी लारवा एक्टिविटी, सोर्स रिएक्शन एक्टिविटी, गमलों, कूलरों, ऐसे बर्तन/सामान जिनमें व्यर्थ में पानी खड़ा है उस पानी को भी खाली करवा रही है। इसके अतिरिक्त आमजन को भी इस विषय में जागरूक कर रहे है कि अपने आस-पास पानी खड़ा न होने दें। यदि कहीं पर भी पानी खड़ा है और उसको निकालना संभव नहीं है तो उसमें कोई भी चिकनाई युक्त तरल पदार्थ/काला तेल अवश्य डाले, जिसमें कि मच्छर पैदा ना हो। उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा जोनल एनाटोमी लोजिस्ट टीम को भी जिला में मच्छरों की डेंसिटी मापने के लिए बुलाया जाता है। यह टीम कल दिनांक 8 व 9 नवंबर 2024 तक जिला कुरुक्षेत्र में ही कार्य करेगी व ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करने उपरांत अपनी रिपोर्ट देगी।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया गया कि आज डेंगू के 54 सैंपल लिए गए, जिसमें से 04 नए डेंगू पॉजिटिव पाए गए जो कि अभी तक कुल पॉजिटिव डेंगू केस 208 हो गए है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान 9889 घरों को चैक किया गया। जिसमें कि 75704 कंटेनर, गमले, कूलर इत्यादि चैक किया गया। चेकिंग के दौरान 19 जगहों पर लारवा पाए जाने पर 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोटिस थमाते हुए समझाया कि सप्ताह में प्रत्येक रविवार अथवा जो भी दिन उचित लगें अपने घरों की छतों पर पड़े खराब पड़े बर्तनों, घडों, टायरों, पक्षियों को पानी पिलाने वाले बर्तनों को जरूर खाली करें। जिसमें कि आपके साथ-साथ आपके पूरे परिवार की सुरक्षा है, क्योंकि ऐसा करने से मच्छर ब्रिडिंग नहीं कर सकेगा ।
उन्होंने बताया कि सभी टीमों के इंचार्ज प्रद्युमन, सुदेश कुमार हेल्थ सुपरवाईजर व उनके साथ हेल्थ वर्करों, अजय, अमित, मनोज, चन्द्रभान, कुलदीप सिंह, धर्मेन्द्र, प्रदीप, विशाल, संजय, गुलाब ने पैम्फलेट के माध्यम से व घर-घर जाकर आमजन को इस विषय में जागरूक किया कि यदि आपके घरों के आस-पास पानी खड़ा हो तो उसमें कोई भी चिकनाई युक्त पदार्थ / काला तेल डाल दें जिससे कि मच्छर पैदा नहीं हो सकेगा। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे अवश्य बनाएं अपने घरों के गमलों, कूलरों को व ऐसे बर्तन जिनमें पक्षियों व गायों के पीने के लिये पानी भरा रहता है को भी खाली करके सूखा कर प्रयोग करें। बच्चों व बुजुर्गों को अवश्य ही पूरी बाजू के कपडें पहनाएं, घरों में जाली वाले दरवाजों का प्रयोग करे, रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे, अपने आस-पास पानी खड़ा न होने दें, यदि किसी को बुखार, सिरदर्द, घुटनों में दर्द के लक्षण दिखाई दे तो तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, पर फ्री में डेंगू व मलेरिया की जांच करवाए व डाक्टर से परामर्श जरूर ले।