साहा/अम्बाला, 5 नवम्बर।  उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साहा में मरीजों को सरकार की तरफ से तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए। इस मामले में जरा सी भी कौताही सहन नही होगी, अगर किसी स्तर पर भी लापरवाही पाई गई तो दोषी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को साहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनवाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों से स्वास्थ्य सेवाओं, मरीजों की संख्या और पीएचसी में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में फीडबैक ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने साहा में अम्बेडकर भवन में चल रहे आंगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां पर उपायुक्त ने बच्चों के साथ अपने मन की बात को सांझा किया और बच्चों ने भी खुलकर उपायुक्त के साथ बातचीत की है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। जब अंतिम व्यक्ति सरकार की योजना से लाभान्वित होगा तभी सरकार का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। इसलिए सभी अधिकारी मेहनत व ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करें और समय पर कार्यालयों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर डीडीपीओ योगेश कुमार, डा. विकास शर्मा, डा. सुखप्रीत सिंह, डीपीओ मीक्षा रंगा, सीडीपीओ सुमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *