करनाल 6 नवम्बर । स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर का दौरा किया। उनके साथ मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ महेंद्र कुमार भी साथ थे। सबसे पहले उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया और वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मरीजों से वहां मिलने वाले इलाज, दवा और व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। सुभाष चंद्र ने इसके बाद ओटी, पंजीकरण केंद्र, मेडिसिन विभाग, मेडिसिन वितरण केंद्र सहित विभागों के वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ जगह मिली गंदगी को देखकर उन्होंने साथ में चल रहे अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में सुधार करने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मरीज को मिलने वाले इलाज में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इमरजेंसी वार्ड में आने वाले प्रत्येक मरीज को तत्काल इलाज दिया जाए। इलाज के अभाव में मरीज को कोई भी कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इसका खास ख्याल रखें।
सुभाष चन्द्र ने हाट सुप्रीम एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि वे समय पर कॉलेज के कचरा उठान को सुनिश्चित करें। वाईस चेयरमैन ने कल्पना चावला के निदेशक से चर्चा के दौरान कहा कि वे समय-समय पर स्वच्छता के नोडल अधिकारी और सुपरवाइजर को साफ सफाई हेतु देखरेख के निर्देश दें। डायरेक्टर महेंद्र कुमार ने वाईस चेयरमैन से कहा कि मेडिकल कॉलेज में कचरे का समय पर उठान होता है। उन्होंने मरीजों और उनके साथ आए परिजनों से अपील करते हुए कहा कि यह अस्पताल आपका अपना है और इसकी साफ-सफाई की जिम्मेवारी हम सभी की है। इस दौरान कॉलेज के स्वच्छता नोडल अधिकारी डॉ दिलावर सिंह, सुरक्षा विभाग इंचार्ज सुमेर सैनी, कॉलेज के डायरेक्टर डॉ महेंद्र कुमार गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद रहे।