अम्बाला
बागवानी विभाग हरियाणा और भारतीय बागवानी सोसायटी नई दिल्ली के सहयोग से बागवानी के लिए स्मार्ट खेती समाधान पर 8 ओर 9 नवंबर को महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। एमएचयू कुलपति माननीय डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के वरिष्ठ वैज्ञानिक भाग लेंगे ओर वर्तमान में बागवानी खेती को किस तरह से स्मार्ट खेती में तब्दील किया जाए, इस पर विचार विमर्श कर आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। सम्मेलन में वर्तमान में बागवानी खेती में पेश आ रही चुनौतियों ओर दिक्कतों का समाधान किस तरह से किया जाए, इस पर गहनता के साथ मंथन किया जाएगा। माननीय कुलपति ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।