कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की यूजी-पीजी स्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 नवम्बर से शुरू होंगी। केयू द्वारा स्नातक (यूजी) प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर (एन.ई.पी. पाठ्यक्रम को छोड़कर) और स्नातकोत्तर (पीजी) की प्रथम व तृतीय समैस्टर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। इन परीक्षाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लागू किए गए पाठ्यक्रमों व कक्षाओं को शामिल नहीं किया गया है। इन सभी परीक्षाओं में केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों के कई परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शैक्षणिक शेड्यूल के मद्देनजर यूजी स्तर और पीजी स्तर की परीक्षाएं 25 नवम्बर से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि कुवि द्वारा 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली अभियांत्रिकी परीक्षाओं की भी डेटशीट वेबसाइट पर अपलोड की गई है और 17 दिसम्बर से बी.आर्किटेक्चर की परीक्षाएं संचालित की जाएगी ताकि सभी परीक्षार्थी व कॉलेज अपने स्तर पर इसकी जांच कर सकें और उन्हें अपनी परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय मिल सकें। केयू के सभी विभागों और कॉलेजों को इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और विश्वविद्यालय स्तर पर भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि केयू द्वारा इन परीक्षाओं के लिए एफिलिएटेड सैंटरों व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केन्द्र अधीक्षक की भी नियुक्ति की जाएगी। इन सभी परीक्षाओं को बेहतर तरीके से लेने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर से शुरू होने वाली यूजी-पीजी परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है और इन परीक्षाओं को लेकर सोमवार को गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है जिसकी अधिसूचना सभी संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों को ईमेल के माध्यम से जारी कर दी गई है।
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार भूगोल विभाग के प्रो. ओमवीर सिंह तथा फिजिक्स विभाग के प्रो. आरके मोदगिल को तत्काल प्रभाव से आगामी दो वर्ष के कुवि एकेडमिक काउंसिल का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने दी।