उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने रन फॉर युनिटी को हरी झंडी देकर किया रवाना, युवा पीढी को दिलाई शपथ, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर सैकड़ों खिलाडिय़ों ने लिया भाग, खेल विभाग और प्रशासन की तरफ से आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
अंबाला, 31 अक्टूबर –
 उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए युवा पीढी को निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने का संकल्प लेना होगा। इस संकल्प को पूरा करने के लिए देश की भावी पीढी को अपने जीवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को धारण करना होगा। इन्हीं तमाम उद्देश्यों को लेकर देश के कौने-कौने में रन फॉर युनिटी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने वीरवार को जिला प्रशासन व खेल विभाग के तत्वाधान में वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर आयोजित में रन फॉर युनिटी कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सैंकड़ो युवाओं को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर राष्ट्र की एकता, अखंडता, सुरक्षा को बनाए रखने, देश के बीच इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने, सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं उनके सपनों का भारत बनाने तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए योगदान देने की शपथ दिलाई। इसके उपरान्त पार्थ गुप्ता ने रन फॉर युनिटी को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौड़ में सैकड़ों खिलाडिय़ों ने भाग लिया और यह खिलाड़ी वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी के मुख्य द्वार से होते हुए विजय रत्न चौंक, फारूखा खालसा स्कूल से अग्रसेन द्वार से होते हुए वापिस स्टेडियम में पहुंचे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। आजाद भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है. उनकी जयंती को देश भर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है। लौह पुरूष पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद गांव में एक जमींदार परिवार में हुआ था। पटेल गांधीजी के शुरुआती राजनीतिक लेफ्टिनेंटों में से एक थे, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ खेड़ा, बोरदा और बारडोली के बीच अहिंसक सविनय अवज्ञा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पटेल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 49वें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वे भारत के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री बनाए गये। उन्होंने पाकिस्तान से पंजाब और दिल्ली आए विभाजन शरणार्थियों के लिए राहत प्रयासों के आयोजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शांति बहाल के प्रयास भी किए। महान स्वतंत्रता सैनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजाद भारत की 550 से ज्यादा रियासतों को एक सूत्र में पिरोने की अहम भूमिका निभाई। जिसके कारण ही लौहपुरूष पटेल जी को भारतीय एकता के प्रतीक माने गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरदार पटेल की जयन्ती पर जगह जगह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता हैं। इस आयोजन से हमें भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख मिलती हैं। यह आयोजन हम सबको अपने देश की विविधता व एकता का महत्व समझाता हैं। इस दौड़ में शामिल होकर सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। आज इस रन फॉर यूनिटी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं को सरदार पटेल जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।
इस कार्यक्रम के मंच का संचालन खेल विभाग से वरिष्ठ प्रशिक्षक  डॉ. प्रवीण रंगा ने किया। इस मौके पर  एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, डीएसपी रजत गुलिया, डीएसओ राजबीर सिंह रंगा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, सचिव आरटीए सुशील कुमार, जीएम रोडवेज अश्विनी डोगरा, डीपीओ मीक्षा रंगा, डब्ल्यूसीडीपीओ सुमन, नायब तहसीलदार अनिल कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *