करनाल में आयोजित रन फॉर यूनिटी को विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बड़ी संख्या में युवा, बच्चों, खिलाड़ियों और शहरवासियों ने रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा
करनाल, 31 अक्तूबर- करनाल के महाराजा अग्रसेन चौक पर गुरुवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शिरकत की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों व आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर इंद्री के विधायक एवं चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, भाजपा के जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता मौजूद, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, डीसी उत्तम सिंह मौजूद रहे।
जनसमूह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि करनाल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश व देशभर में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। देश भर में भारत के नागरिक सरदार पटेल को याद कर रहे हैं। यह दिन हम सभी के लिए बहुत खास है। अंग्रेजी शासन से मुक्ति मिली तो हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती देशी रियासतों को एक करने की थी। इन देशी रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का राजनीतिक कौशल, देश के प्रति समर्पण व एकता का जो भाव था, उससे आज पूरे देशवासियों को सीख लेने की जरुरत है।
विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को करना चाहिए अपना योगदान
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम न केवल एक जिम्मेदार नागरिक के नाते अपनी भूमिका निभाएंगे बल्कि सरदार पटेल के आदर्श और संस्कारों को अपने जीवन में उतारेंगे। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे, तब तक हमारा देश एक पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र होना चाहिए। इसके लिए हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
दीपावली व सभी त्यौहारों की दी बधाई
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सभी प्रदेश व जिलावासियों को दीपावली के साथ-साथ भैया दूज, गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा दिवस,हनुमान जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी पर्व आमजन मानस के जीवन में खुशहाली समृद्धि लेकर आए, इसकी वे प्रभु से कामना करते है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व हुए सभी के जीवन में खुशहाली आए।
बड़ी संख्या में युवा, बच्चों, खिलाड़ियों और शहरवासियों ने रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा
रन फॉर यूनिटी की दौड़ में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही अग्रसेन चौक पर युवा, बच्चों, खिलाड़ियों व शहरवासियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जैसे ही मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाई युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ का समापन महर्षि वाल्मीकि चौक (घंटाघर चौक) पर हुआ। वहां पहले तीन स्थान पर आने वाले लड़के और लड़कियों को इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप और करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। लड़कों में पहले स्थान पर अंकुश, दूसरे स्थान पर आर्यन व तीसरे स्थान पर रोहित रहा। लड़कियों में पहले स्थान पर संध्या, दूसरे स्थान पर सिमरन व तीसरे स्थान पर योगिता रही। कनकश्री को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान डीसी उत्तम सिंह, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, एसडीएम असंध राहुल, करनाल एसडीएम अनुभव मेहता, घरौंडा एसडीएम राजेश सोनी, सीटीएम शुभम, डीएसओ सुधा भसीन, जीएम रोडवेज कुलदीप, रेडक्रास सचिव कुलबीर मलिक, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल, हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति की चेयरपर्सन मेघा भंडारी , भाजपा नेता सुनील गोयल, कविंद्र राणा, ईलम सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्गी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।