हरियाणा के जिले करनाल के गोल्डन ब्वॉय शूटर अनीश भनवाला ने नेशनल गेम्स में 4 गोल्ड अपने नाम किए। बीती 20 नवंबर को अनीश भोपाल में हुई 65वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गए थे। 9 दिसंबर को 25 मीटर फायर पिस्टल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला था, जिसमें अनीश ने दो गोल्ड मेडल सीनियर इवेंट में तो 2 गोल्ड मेडल जूनियर इवेंट में झटक कर एक बार फिर करनाल का नाम रोशन किया। अनीश ने इसका श्रेय माता-पिता और प्रशिक्षकों को दिया।
170 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा
जानकारी देते हुए अनीश ने बताया कि भोपाल में आयोजित इस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में देशभर के करीब 170 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में उसने जूनियर और सीनियर दोनों इवेंट्स में टीम व अकेले हिस्सा लिया था। जिसमें उसने चारों इवेंट्स में चार गोल्ड हासिल किए हैं।
पांच बार जूनियर में तो दो बार सीनियर में रह चुका चैंपियन
अनीश ने बताया कि पिछले साल हुई जूनियर की चार प्रतियोगिताओं और इस वर्ष जूनियर में पांचवी बार वह चैंपियन बने हैं। इसी प्रकार अब तक उसने सीनियर इवेंट्स में भी दो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। दोनों में अब तक चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब वह जूनियर प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकता। क्योंकि इस चैंपियनशिप में जूनियर का उनका आखिरी इवेंट था। अब वह 21 साल के हो चुके हैं तो अब सीनियर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगें। उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करने का है।