लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में होगा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन, रन फॉर यूनिटी में शिरकत करेंगे हजारों नागरिक, राज्यस्तरीय कार्यक्रम को भव्य और सुंदर बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कसी कमर, उपायुक्त राजेश जोगपाल ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
कुरुक्षेत्र 29 अक्टूबर। उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र गीता स्थली की पावन धरा पर रन फॉर यूनिटी को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए हजारों, खिलाड़ी, विद्यार्थी और नागरिक शिरकत करेंगे। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक द्रोणाचार्य स्टेडियम के प्रांगण में किया जा रहा है। इस रन फॉर यूनिटी के हर लम्हें को स्मरणीय बनाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंच रहे है। कुरुक्षेत्र के गणमान्य लोग भी पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है और बकायदा कमेटियां बनाकर नोडल अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी है।
उपायुक्त राजेश जोगपाल मंगलवार को देर सायं द्रोणाचार्य स्टेडियम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने के लिए 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले उपायुक्त राजेश जोगपाल,पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एडीसी सोनू भट्ट सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभागानुसार समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि समय रहते तैयारियों को पूरा किया जाए और किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाएं इसके लिए सम्बन्धित विभाग के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं इसमें बढ़चढ़ कर भाग ले। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टिï से किए जाने वाले प्रबंध, रुट प्लान तैयार करने वाले, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था बारे, जीएम रोडवेज को बसों की व्यवस्था करने बारे, लोक निर्माण एवं सडक़े विभाग के अधिकारियों को स्टेज की रूप रेखा तैयार करते हुए उसे बनवाने बारे,ईओ नगरपरिषद द्वारा कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ अन्य जगहों पर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बेहतर समन्वय बनाकर समय रहते अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को करवाना सुनिश्चित करे ताकि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके। इस मौके पर नगराधीश रमन गुप्ता, एसडीएम कपिल शर्मा, डीआरओ चेतना चौधरी, डीआईओ विनोद सिंगला, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, डीएफएससी सुरेन्द्र सैनी, कार्यकारी अभियंता राजकुमार, एसडीओ चरणजीत सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *