आम आदमी पार्टी पर मंत्री विज का तंज, बोले ये लोग घर बैठे-बैठे ही गुब्बारे छोड़ते रहते हैं
अंबाला में अपने आवास पर जनसमस्याओं को भी सुना कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने
अम्बाला, 28 अक्टूबर – हरियाणा और राजस्थान रोडवेज के बीच चालान को लेकर हुए विवाद पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘यह एक मसला बन गया था मगर, हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच वो सेटल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मामला खत्म हो गया है’’।
श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत के सवालों के जवाब दे रहे थे। इधर, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी बस स्टैंड पर रिपेयर के लिए लगभग 93 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दिलवाई गई है।
आम आदमी पार्टी के आरोप कि अगर केजरीवाल को कुछ होता है तो उसका जिम्मेवार भाजपा होगी पर पलटवार करते हुए ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘ये लोग (आप पार्टी) घर बैठ के ऐसे ही गुब्बारे छोड़ते रहते है। कोई कारण तो बताओं उसके बाद जवाब देगे’’
दूसरों पर दोषारोपण करना यह आम आदमी पार्टी का चरित्र बन गया है – विज
वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा पर लगाए गए आरोपों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘‘दूसरों पर दोषारोपण करने से पहले ये (आप पार्टी) अपनी असफलताओं को नहीं देखते, यह आम आदमी पार्टी का चरित्र बन गया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की सरकार को दिल्ली में आए 10 साल हो गए, क्यों यमुना साफ नहीं हुई, जो नाले यमुना में गिर रहे है। उन्होंने कहा कि जितनी यमुना दिल्ली में प्रवेश करने से पहले हरियाणा में बहती है उसका बीओडी चेक कर लो और दिल्ली में प्रवेश करने के बाद ओखला तक उसका पीओडी चेक कर लें पता चल जाएगा कि गंदगी कौन फैला रहा है। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि अब दिल्ली वालों की गंदगी हम थोड़ा साफ करेंगे’’।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना
वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। अम्बाला छावनी निवासी महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर उसे प्रताडि़त करने एवं मारपीट के आरोप लगाए जिस पर मंत्री अनिल विज ने महेशनगर थाना पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ,मच्छौंडा से आए युवक ने उसे सेना में भर्ती के नाम पर दो लाख रुपए ठगी की शिकायत की जिस पर मंत्री अनिल विज ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, अन्य समस्याओं को भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुना।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
21 व 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा युवा महोत्सव, माई भारत पोर्टल पर 5 नवम्बर तक कर सकते है आवेदन
अम्बाला, 28 अक्तूबर। नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन मे 21 व 22 नवम्बर को अंबाला मे जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाऐंगा। इस युवा महोत्सव में जिले भर से सैंकड़ो युवा कलाकार हिस्सा लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी-अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरेंगे। नगराधीश पूजा कुमारी की अध्यक्षता मे सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय युवा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 21 व 22 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय आधौगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर व पंचायत भवन अंबाला शहर मे किया जाऐंगा।
जिला यूथ समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा महोत्सव में जिलेंभर से ईच्छुक युवा जिनकी आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष तक है वह mybharatportal.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकतें है या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर मे संपर्क कर सकतें है। उन्होंने कहा कि जिला युवा महोत्सव 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 2100 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेता राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मे भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के पास आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पासपोर्ट सोइज फोटो का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 8 नवम्बर को साइस मेले का आयोजन राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबाला शहर मे किया जाऐंगा जिसमें जिला के सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान एवं स्कूलो के बच्चें हिस्सा ले सकेंगें।
यह होंगी प्रतियोगिताएं आयोजित:
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक नृत्य ग्रूप, लोक नृत्य एकल, लोक गीत गू्रप, लोक गीत एकल, कहानी लेखन, पेंटिंग, कविता, भाषणा प्रतियोगिता, फोटोग्राफी इत्यादि प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानचार्य भुपेंद्र सिंह, यूथ कल्चर ऑफिसर सुरेखा, नेहरू युवा केंद्र कि जिला युवा अधिकारी अशदीप, एनएसएस के जिला कार्यक्रम कॉओडिनेटर विजय कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।
अम्बाला में एजेन्सियों ने 475014 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता
15 मंडियां व खरीद केन्द्रों पर 514641.73 एमटी धान की हुई आवक, 363718 एमटी धान का हुआ उठान, अबतक 77434 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
अंबाला, 28 अक्तूबर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद के न्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 475014 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 77434 किसान 514641.73 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 363718 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर तक अम्बाला छावनी से 33692 एमटी, अम्बाला शहर से 99862 एमटी, नन्यौला मंडी से 11482 एमटी, साहा मंडी से 52894.5 एमटी, मुलाना मंडी से 54264 एमटी, बराड़ा मंडी से 61825 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।
उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 20917 एमटी, केसरी मंडी से 9165 एमटी, उगाला मंडी से 7643.5 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 13229 एमटी, भरेड़ीकलां से 9542 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 53842 एमटी, शहजादपुर मंडी से 23448 एमटी, कड़ासन मंडी से 16400 एमटी, बेरखेडी मंडी 6808 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 245424 एमटी, फुड फारमर ने 39711 एमटी, हैफेड 218117 एमटी, हैफेड फारमर ने 36315 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 11473 एमटी धान खरीद ली हैं।
संयुक्त आयुक्त नगर निगम की अध्यक्षता मे समाधान शिविर का हुआ आयोजन
समाधान शिविर की प्रत्येक समस्या का तत्परता से समाधान करने के दिए निर्देश
अम्बाला 28, अक्तूबर- संयुक्त आयुक्त नगर निगम पुनीत ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी समाधान शिविर की समस्याओं को बड़े ही गम्भीरता से ले और प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता के आधार पर उनका तत्परता से समाधान करें। संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोमवार को नगर निगम अंबाला शहर मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दे रहें थे। इससे पहले उन्होंने समाधान शिविर मे आए लोगो की समस्याओं को सुना और साथ ही अधिकत्तर लोगो की समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निदेशानुसार जिला के नगर निकायों व खण्ड स्तर पर लोगो की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजें से 11 बजें तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। बता दें कि सोमवार को नगर निगम अम्बाला शहर में सामाधान शिविर में 40 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकतर शिकायतें जैसे सम्पत्ति कर, प्रोपर्टी आईडी मे शुद्धिकरण इत्यादि समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया गया।
समाधान शिविर मे आए लोगो का मौके पर हुआ समाधान मुख्यमंत्री जी का किया धन्यवाद
न्यू मॉडल कॉलोनी अम्बाला शहर निवासी साक्षी सेठी ने बताया कि वह म्यूटेशन अपडेट करवाने की समस्या को लेकर समाधान शिविर में पहुंची थी, मैंने संयुक्त आयुक्त नगर निगम के समक्ष अपनी समस्या को रखा और मौके पर ही मेरी समस्या का समाधान हो गया। समाधान शिविर जैसी जनहितकारी, पहल शुरू करने के लिए मैं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करती हूं। ऐसे ही सेठी एन्क्लेव निवासी सत्या रानी ने कहा कि वह प्रोपर्टी आईडी में एरिया शद्धिकरण से सम्बधिंत समस्या को लेकर समाधान शिविर में पहुंची थी, यहां मेरी समस्या को बड़ी ही गम्भीरता से लेते हुए उसका निदान मौके पर ही कर दिया गया। पक्का बाग निवासी नवज्योति प्रोपर्टी आईडी में अंकित मोबाईल नम्बर को बदलवाने के लिए, प्रेम नगर निवासी सरीता प्रोपर्टी आईडी में शुद्धिकरण सम्बधी समस्या सम्बधिंत व दुर्गा नगर निवासी सुखचैन सिंह नागपाल ने सम्पत्ति कर सम्बधी समस्या को लेकर समाधान शिविर में पहुंचा था, जिसका मौके पर समाधान हो गया। इस मौके पर नगर निगम अम्बाला शहर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
खण्ड स्तर पर आयोजित किए जा रहें समाधान शिविर, आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हो रहा समाधान
ग्रामीण क्षेत्र की 3 समस्याओं का किया समाधान
अंबाला 28 अक्टूबर: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का तत्वरित समाधान करने के उद्देश्य से समाधान शिविर जिला अंबाला के 7 खंडों में सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि सोमवार को बराडा खंड में लोगों की 2 समस्याओं और शहजादपुर में एक व्यक्ति की समस्या का मौके पर समाधान किया गया है। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर स्वामित्व से सम्बधिंत 3 समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया गया। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी अधिक से अधिक समस्याओं को समाधान शिविरों में रखेंं और अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।
रोजगार मेले में आज देश भर में 51 हजार युवाओं को वितरित किए जाएंगे नौकरी के ज्वानिंग लेटर
अंबाला, 28 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में 51 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी लगने वाले युवाओं को ज्वाईनिंग लेटर ऑन लाईन प्रणाली के माध्यम से वितरित करेंगे। इस कडी में अंबाला एसडी कॉलेज में रोजगार मेले के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर शिरकत करेंगे। यह जानकारी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हरियाणा संजय सिंह ने दी है।