नई अवैध कॉलोनी ना पनपने दें : उपायुक्त।
करनाल, 28 अक्तूबर- उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के शहरी व नियंत्रित क्षेत्र में नई अवैध कॉलोनियों को न पनपने दिया जाए, अगर कोई अवैध निर्माण तथा अवैध कॉलोनियों को विकसित करता है तो उसे बख्शा न जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने एसडीएमज को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में समय-समय पर दौरे करते रहे ताकि अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले लोगों पर अंकुश लग सकें।
उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नई अवैध कॉलोनियां विकसित करने करने लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए, विशेषकर शहर में बाहरी क्षेत्र पर। टास्क फोर्स के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई अमल में लाएंं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जाता है, उनकी निगरानी रखें ताकि वहां दुबारा अवैध निर्माण कार्य न हो सके। अगर वहां दोबारा से निर्माण कार्य किया जाता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि डिमोलेशन ड्राइव को जारी रखें। प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। समय पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा एनफोर्समेंट ब्यूरो की मदद लें।
बैठक में डीटीपी सतीश कुमार ने बताया कि एक सितम्बर से लेकर 25 अक्तूबर तक अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले जिला में 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके अलावा दो और नई कॉलोनी घरौंडा व करनाल में विकसित होने की जानकारी मिली थी, जिनकों नोटिस दिया गया है मुकदमा दर्ज करवाने की प्रक्रिया जारी है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एसडीएम असंध राहुल, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम इन्द्री सुरेन्द्र पाल, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, एसडीएम नीलोखेड़ी अशोक कुमार, एनफोर्समेंट ब्यूरो के एसएचओ विक्रम, डीटीपी सतीश कुमार, एडीटीपी मोहित, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, नगर निगम व नगर पालिकाओं के म्युनिसिपल इंजीनियर मौजूद रहे।