किसान फसल अवशेष मे आग न लगाएं बल्कि उसका करें समुचित प्रबंधन: पार्थ गुप्ता
फसल अवशेष प्रबंधन करने पर मिलेगा प्रति एकड़ एक हजार रुपए प्रोत्साहन , किसान 30 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
अंबाला, 27 अक्तूबर।
 उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2024-25 के तहत फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को एक हजार रूपए प्रति एकड़ का प्रोत्साहन दिया जाएगा। योजना का लाभ पाने के लिए इच्छुक किसान 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को पराली जलाने से रोकना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इससे न केवल पर्यावरण को सुरक्षित किया जाएगाए बल्कि किसानों को फसल अवशेषों का सही तरीके से प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से पराली के जलने से होने वाले वायु प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2024-25 के तहत आवेदन के लिए किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसान को विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर तीस नवंबर तक आवेदन करना होगा। ग्राम स्तरीय कमेटी वीएलसी से सत्यापन होने के बाद पात्र किसानों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दे दिया जाएगा।
किसान फसल अवशेष मे आग न लगाएं बल्कि उसका करें समुचित प्रबंधन
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि किसान धान की कटाई के बाद अपने खेतों में आग ना लगाएं बल्कि उसका समुचित प्रबंन्धन करें। आग लगाने से वायु प्रदूषण होता है और मिट्टी के पोषक तत्व भी नष्ट हो जाते हैं। किसान अवशेषों को मशीनों की सहायता से मिट्टी में मिलाएं। धान अवशेषों को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी। जिला के किसान हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रिवर्सिबल एमबी प्लॉव व जीरो टिल सीड ड्रिल की सहायता से धान अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

14 दिसंबर तक नि:शुल्क करवाया जा सकेगा आधार कार्ड अपडेट: पार्थ गुप्ता
अम्बाला, 27 अक्तूबर।
   उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है और 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई द्वारा आधार कार्ड को अपडेट करवाने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 की गई है। नागरिक स्वयं भी http://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सीएससी व आधार सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। आधार की जानकारी मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा सिर्फ यूआईडीआई के ऑनलाइन पोर्टल पर ही उपलब्ध है। अपनी पहचान और पते के दस्तावेज   myaadhaar.uidai.gov.in पर अपने आधार नंबर से लॉग इन करके अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट की सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिनका मोबाइल नंबर उनके आधार से लिंक है।
उपायुक्त ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने पिछले 10 सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, वे अपने आधार कार्ड में समय रहते अपडेशन जरूर करवा लें ताकि उन्हें भविष्य में सरकारी योजना का लाभ लेने व अन्य किसी प्रयोजन में परेशानी व समस्या का सामना न करना पड़े। आधार कार्ड को अपडेट के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल करते हैं उस पर आपका नाम, जन्मतिथि सही होनी चाहिए। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आधार कार्ड धारक द्वारा ऑनलाइन अपडेट करने पर किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माय आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिला वासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह भी दी है।
बॉक्स: आधार सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल देना ज़रूरी
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि आधार सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल देना जरूरी है। अगर किसी नागरिक ने अभी तक अपने आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल नहीं जोड़ा है, या फिर किसी नागरिक के मौजूदा आधार में मोबाइल नंबर या ईमेल बदल गया है, तो वे इसे नजदीकी अक्षय आधार केंद्र के जरिए अपडेट कर सकते हैं।
बॉक्स:  नवजात शिशुओं का भी बनवाएं आधार कार्ड, बच्चों का बॉयोमेट्रिक पाँच साल और 15 साल की उम्र में जरूर करवाएं अपडेट: पार्थ गुप्ता
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि नवजात शिशुओं का भी आधार कार्ड बनवाना चाहिए। पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार के लिए बायोमेट्रिक जानकारी नहीं ली जाती। बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार, नामांकन के लिए काफी है। बच्चों का बायोमेट्रिक पांच साल और 15 साल की उम्र में जरूर अपडेट करवाना चाहिए। पांच साल की उम्र में जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट सात साल की उम्र से पहले और 15 साल की उम्र में जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट 17 साल की उम्र से पहले करवाने पर ही मुफ्त अपडेट की सुविधा मिलेगी।
ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://uidai.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें। अब आपको आधार कार्ड अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  एड्रेस के विकल्प का चुनाव करें। इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा। अब अपडेट एड्रेस के संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद 14 डिजिट का यूआरएन नंबर जनरेट होगा। इस नंबर को सेव कर लें। कुछ दिनों के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा। नागरिक रिक्वेस्ट नंबर के जरिए अपना आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

 

प्री मैट्रिक योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर
अंबाला, 27 अक्तूबर-
  जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है जिसकी पोस्ट मैट्रिक तथा टॉप क्लास योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। इसके साथ ही प्री मैट्रिक योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2024 से बढाकर 31 अक्बूर 2024 कर दी गई है।
उन्होने कहा कि हरियाणा राज्य में नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल पर 18 अक्तूबर 2024 तक प्री मैट्रिक योजना के तहत ऑनलाईन प्रणाली से केवल 25 आवेदन व पोस्ट मैट्रिक के तहत 37 व टॉप क्लास के अंतर्गत केवल 4 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जोकि बहुत कम हैं। इसलिए जिले के जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से अपील की जा रही है कि वह शिक्षण संस्थानों में दिव्यांग छात्रों से नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल पर 31 अक्बूर आवेदन करवाएं।
———————————————-

जिला स्तरीय महिला व पुरूष एथलैटिक टीम के लिए होगा 28 अक्तूबर को ट्रायल
अंबाला, 27 अक्तूबर-
  जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा ने कहा कि हरियाणा खेल विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय पुरूष व महिला एथलैटिक्स सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर की टीमों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 28 अक्तूबर को सुबह 8 बजे राजीव गांधी खेल स्टेडियम सैक्टर 10 अम्बाला शहर में महिला व पुरूष खिलाडिय़ों का चयन किया जाना है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय महिला व पुरूष सीनियर वर्ग की एथलैटिक टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी 28 अक्तूबर को सुबह 8 बजे राजीव गांधी खेल स्टेडियम में ट्रायल प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इन ट्रायलों के लिए खिलाड़ी प्रशिक्षक तेजवीर सिंह से भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ी आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो अपने साथ लेकर आयेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाडियों के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर 10 हजार मीटर, 110 मीटर हर्डल, 20 किलोमीटर वाक, 400 मीटर हर्डल, लोंग जम्प, ट्रीपल जम्प, हाई जम्प, पोलो वाट, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलियन थ्रो, डकैतलैन, 100 मीटर गुणा 4 रिले व मिक्स रिले तथा 400 गुणा 4 मिक्स रिले व रिले प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल होंगे।
—————————————————————-

अंबाला, 27 अक्तूबर-
  एमडी आयुर्वेद, इंचार्ज आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाड़ा अंबाला डॉ समिधा शर्मा व जिला आयुर्वेद अधिकारी अंबाला डॉ शशिकांत शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार रविवार को आयुष विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाडा की ओर से धावन्तरि जयंती / आयुर्वेद दिवस में होने वाली शृंखला में आज रक्त व यूरिन टेस्टिंग के साथ-साथ बीपी, शुगर इत्आदि जांच हेतू विशेष कैम्प लगाया गया। इस शिविर में डॉ समिधा शर्मा ने आयुर्वेदिक् भोजन विधि, दिनचर्या और ऋतुचर्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष वृद्धावस्था में हल्के भोजन, तेल मालिश, हल्का व्यायाम व योगासनों के माध्यम से कैसे स्वस्थ रहे, इस बारे भी जानकारी दी। इसके बाद मेडिकल कैम्प में आए लोगों में 56 बुजुर्गों व ग्रामीणों का बीपी, शुगर, एचपी, टाइफाइड, मलेरिया इत्यादि की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क औषधियाँ वितरित भी की गई ।
उन्होंने बताया कि कैम्प में आए मरीजों को योगा अभ्यास व रोग अनुसार योगाआसन करवाएं गए। इस दौरान कैम्प में आए मरीजों में अधिकतर लोगों में मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, जोड़ों की तकलीफ़, पेट की समस्या व कमज़ोरी की शिकायत पाई गई। सभी ने आयुष  विभाग अंबाला व आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इस पहल का सराहना की। ग्रामवासी ज्योति, जागीरों, बनतो, प्रेम कौर, किरण आदि ने आयुष विभाग के इस  कैम्प की सफलतापूर्वक आयोजन की बधाई दी और डॉ समिधा शर्मा व उनके स्टॉफ की सराहना की और उनका धन्यवाद किया।
डॉ समिधा ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 28 अक्तूबर को उनके सेंटर की और से जीएमएस बाडा में आयुर्वेद के विषय पर एक पोस्टर कम्पटीशन करवाया जाएगा और आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में सेल्फ़ी डे मनाया जायेगा। जिसमे सभी अपनी सेल्फ़ी लेके सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर डालेंगे। इसके अतिरिक्त 29 अक्तूबर को आयुर्वेद दिवस को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाडा में  आयुर्वेद के लिए स्कूल के बच्चों द्वारा पूरे बाडा में रैली व पोस्टर कम्पटीशन करवाया जाएगा और विजेता बच्चों को इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर  सरपंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह, योगा सहायक डैपिंडरजीत कौर, डिस्पेंसर नसीब सिंह, योगा इंस्ट्रक्टर सोनिया शर्मा, योगा सहायक डैपिंडर कौर व पार्टिम सनी और आशा वर्कर रीमा, उषा, पूनम,  साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *