एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने अंबाला छावनी में स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ, शहर में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण,गांव जनेतपुर में स्वच्छता अभियान के साथ जुडऩे की अपील की, किसानों को फसल प्रबंधन करने के प्रति किया जागरूक
अंबाला 26 अक्टूबर।
 एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि अंबाला छावनी के हर गांव व वार्ड में अंबाला स्वच्छ मुहिम की तस्वीर नजर आएगी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गांव और शहर में एक साथ 15 नवंबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान प्लास्टिक बेस वेस्ट मैटिरियल को एकत्रित किया जाएगा। जो भी ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर पर सबसे ज्यादा वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करेगी उस पंचायत को अनुदान के रूप में 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
एसडीएम सतिन्द्र सिवाच शनिवार को अंबाला छावनी में 12 क्रॉस रोड पर नगरपरिषद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने अंबाला छावनी के शहरी क्षेत्र के अंबाला स्वच्छ अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इसके बाद एसडीएम ने स्वयं 12 क्रॉस रोड सहित अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में स्वयं श्रमदान किया और शहर में चल रहे नाला निर्माण कार्य और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने डीडीपीओ के साथ मिलकर गांव जनेतपुर में ग्रामीण क्षेत्र के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया और यहां पर किसानों को फसल अवशेषों में आग ना लगाने के प्रति जागरूक भी किया।
एसडीएम ने कहा कि ऊर्जा मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार और उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में अंबाला स्वच्छ मुहिम का आगाज किया गया है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारियों, पंचों और सरपंचों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। इस शहर के वार्डों में नगर पार्षदों का सहयोग बहुत जरूरी है। सभी के सांझे प्रयासों से ही अंबाला स्वच्छ के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इसके लिए लोगों में जागरूकता लाई जाएगी,जब तक लोगों की मानसिकता में परिवर्तन नहीं आएगा तब तक इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि अंबाला मंडल के प्रत्येक नागरिक तक प्रशासन और सरकार का संदेश पहुंचाने का काम किया जाएगा। गांव जनैतपुर में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण विकास (एडीसी कार्यालय) की तरफ से स्वच्छता के बारे लोगों को जागरूक करने के दृष्टिगत जूट के बैग व स्वच्छता से सम्बधिंत प्रचार सामग्री वितरित की। इस मौके पर गांव के सरपंच सरदार सुरमुख सिंह के साथ-साथ गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *