अम्बाला जिले में 3 सालों में सात जगहों पर हुई 185 सडक़ दुर्घटनाएं, 88 लोगों की हुई मौत, अम्बाला छावनी और अम्बाला शहर बस अड्डो के बाहर नहीं रूकेंगी बसें, एसडीएम तैयार करेंगे छावनी और शहर में अवैध कटों की सूची, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के सस्पैंड किए जाएं लाईसैंस, धुंध के सीजन से पहले सडक़ों पर वाईट पट्टी लगवाना करें सुनिश्चित , शहर के अंदर और राष्ट्रीय राजमार्गों से जल्द से जल्द हटवाएं अतिक्रमण
अंबाला, 25 अक्तूबर- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले में वर्ष 2022 से लेकर वर्ष 2024 तक एनएच-44 जग्गी सिटी सैंटर, कालका चौक, अम्बाला कैंट बस स्टैण्ड, एचएच-44 अम्बाला हवेली, मोहड़ी, अम्बाला शहर मानव चौक, अम्बाला शहर बहुतननीकी चौक, महाराजा अग्रसेन चौक नारायणगढ सहित सात जगहों पर 185 सडक़ दुर्घटनाएं हुई। इन तीन सालों में इन सडक़ दुर्घटनाओं में कुल 204 लोग घायल हुए और 88 लोग मृत्यु का भी शिकार हुए। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तमाम एंजैसियों के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है कि मृत्यु दर के आंकड़े पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने हैं। अगर इस मामले में किसी भी विभाग के अधिकारी ने लापरवाही बरती तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव सुशील ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी के एंजैडों को हाउस के समक्ष रखा। उपायुक्त ने कहा कि अम्बाला जिले में करीब 15 से 20 ब्लैक स्पोट हैं और इन सभी ब्लैक स्पोट पर सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिए प्रबंध करने चाहिए। इसके लिए लोक निर्माण विभाग और एचएचएआई के अधिकारी निर्धारित समय अवधि के अंदर इस कार्य को करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि यह गंभीर विषय है कि जग्गी सिटी सैंटर के पास कोच के सैंटर से लेकर हर्बल पार्क तक 33, टांगरी रिवर पुल से लेकर एसडी कालेज तक 14, हिलिंग टच अस्पताल से लेकर ग्लोबेटयोटा तक 15, इंडियन पब्लिक स्कूल से लेकर अम्बाला हवेली मोहडी तक 18, शहजादपुर में अनाज मंडी से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक 14, अम्बाला कैंट में सीएसडी डिपू से आईसीडी हारट्रोन तक 29 सडक़ दुर्घटनाएं वर्ष 2022 व 2023 में हुई हैं। इतना ही नहंी इन जगहों पर वर्ष 2024 में 72 सडक़ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाई जाए ताकि ट्रैफिक नियमों की पालना करने के उपरांत दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जाएं और नियमानुसार जुर्माना लगाया जाए। सभी मिलकर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं। इससे लोगों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि खराब सडक़ों को ठीक किया जाए, ट्रैफिक नियमों से सम्बन्धित निशान लगाए जाएं, सडक़ों को चौड़ा किया जाए, ऑटो चालक, ट्रैक्टर ट्राली, झोटा-बुग्गी पर रिफलैक्टर टेप लगाने के प्रति जागरूक किया जाए। नगर निकायों के क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों पर एंटी ग्लोसियर सीट लगवाई जाए।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम अश्वनी मलिक, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम शाश्वत सांगवान, डीएसपी रजत गुलिया, एनएचएआई से पीडी पुलकित माकन आदि अधिकारी उपस्थित थे।
अम्बाला छावनी और अम्बाला शहर बस अड्डो के बाहर नहीं रूकेंगी बसें
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला छावनी और अम्बाला शहर के बस अड्डों पर सभी बसें अड्डे के अंदर जाएंगी और अंदर से ही सवारियों को उतारने और चढ़ाने का काम करेंगी। अगर किसी भी चालक ने बसों को बस अड्डों के बाहर रोका या सवारियां ली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इन आदेशों की पालना करने के लिए जीएम रोड़वेज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं।
एसडीएम तैयार करेंगे छावनी और शहर में अवैध कटों की सूची
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अम्बाला छावनी और शहर के एसडीएम के साथ-साथ सभी उपमंडलों के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि मुख्य मार्गों पर जितने भी अवैध कट हैं उनकी सूची तैयार की जाए ताकि इस सूची के अनुसार अवैध कटों को बंद किया जा सके। इस कार्रवाई को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए।
ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के सस्पैंड किए जाएं लाईसैंस
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एसडीएम और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि अम्बाला जिले में ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाई जाए और जो भी चालक नियमों की अवहेलना करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए और चालक बार-बार नियमों की तोड़ता है तो उसका ड्राईविंग लाईसैंस सस्पैंड किया जाए। सभी एसडीएम हर माह ड्राईविंग लाईसैंस सस्पैंड करने की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपना सुनिश्चित करेंगे।
धुंध के सीजन से पहले सडक़ों पर वाईट पट्टी लगवाना करें सुनिश्चित
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग, मार्किटिंग कमेटी, नगर परिषद और जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धुंध के सीजन से पहले ही सडक़ों पर वाईट पट्टी और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तमाम पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही न बरती जाए और शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य को पूरा किया जाए। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारी सडक़ों के किनारे पेड़ों की ट्रिमिंग का काम करवाना सुनिश्चित करेंगे।
शहर के अंदर और राष्ट्रीय राजमार्गों से जल्द से जल्द हटवाएं अतिक्रमण
उपायुक्त ने नगर परिषद, नगर निगम और नगरपालिकाओं तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि सडक़ों के किनारे लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाना सुनिश्चित करेंगे। डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि महेशनगर और अन्य शहर के अंदरूणी मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिक्रमण को सम्बन्धित महकमों के अधिकारियों के सहयेाग से हटवाना सुनिश्चित करेंगे। इन त्यौहारों के सीजन में प्रशासनिक अधिकारी इस विषय पर विशेष फोकस रखकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।