नगर निगम कार्यालय, नगर पालिका कार्यालयों और बीडीपीओ कार्यालयों में आयोजित किए गए समाधान शिविर
करनाल, 23 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर जिले भर में दूसरे दिन समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। नगर निगम कार्यालय, नगर पालिका कार्यालयों व बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविर लगे। इस दौरान कुल 31 शिकायतें आई, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। 16 शिकायतों को अभी लंबित रखा गया है।
बता दें कि नगर निगम करनाल के कार्यालय में निगम कमिश्नर नीरज कादियान ने शिकायतों को सुना। उनके समक्ष कुल 15 शिकायतें आई। इनमें से तीन शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। जबकि अन्य को जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया है। वहीं नगर पालिका नीलोखेड़ी में 2 शिकायतें आई, इनका मौके पर समाधान किया गया। तरावड़ी नगर पालिका में 1 शिकायत आई, उसका भी वहीं समाधान कर दिया गया। घरौंडा नगर पालिका में 3 शिकायतें आई, जो अभी लंबित है। इंद्री नगर पालिका में 2 शिकायतें प्राप्त हुई, उनका तत्काल समाधान कर दिया गया। असंध नगरपालिका में 4 शिकायतें आई, जिनका समाधान कर दिया गया। निसिंग नगरपालिका में आई 1 शिकायत अभी लंबित है।
वहीं बीडीपीओ कार्यालयों की बात करें तो कुंजपुरा में 3 शिकायतें प्राप्त हुई। इनका मौके पर समाधान कर दिया गया। अन्य कार्यालयों में कोई शिकायत नहीं आई। बता दें कि जिला की प्रत्येक नगर पालिका और बीडीपीओ कार्यालयों व नगर निगम के दफ्तरों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आमजन की प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से जुड़ी शिकायतों को सुना जा रहा है और उनका मौके पर समाधान भी किया जा रहा है।
मौके पर हुआ समाधान, सीएम नायब सिंह का किया धन्यवाद
करनाल नगर निगम में लगाए गए समाधान शिविर में पहुंचे करनालवासी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वह दो अलग-अलग प्रॉपर्टी आईडी में नाम अपडेट की शिकायत लेकर पहुंचा था। नगर निगम कमिश्नर ने शिकायत को सुना और तत्काल समाधान करवाया। उन्होंने यह समाधान शिविर आयोजित करने पर सीएम नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया।