भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला ने जन्मदिवस पर स्कूली बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री
करनाल, 21 अक्तूबर। पूर्व मंत्री स्वर्गीय चौ. चंदा सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला की तरफ से गांव पखाणा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य ललित बुटाना ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला के अध्यक्ष रामपाल लाठर ने की। मंच संचालन रणजीत भारद्वाज ने किया। वरिष्ठ नेता ललित बुटाना ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूअात की। भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में गांव पखाणा के सरकारी स्कूल के सभी बच्चों को पाठ्य साग्रमी और स्टेशनरी वितरित की गई। इससे पहले मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला के अध्यक्ष रामपाल लाठर ने बताया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय चौ. चंदा सिंह के कार्यों को लोग आज भी याद करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पुण्य स्मृति में सेवाभाव के कार्य लगातार जारी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए वरिष्ठ नेता ललित बुटाना भी सेवाभाव के कार्यों में हमेशा अग्रणीय रहे हैं। ललित बुटाना की तरफ से ही सभी स्कूली बच्चों को पाठय साम्रगी और स्टेशनरी वितरित की जा रही है। इससे पहले भी समय-समय पर ललित बुटाना अपने पिता स्वर्गीय चो. चंदा सिंह की याद में जरूरतमंद बच्चों की मदद करते हैं और उन्हें गर्म वस्त्र के साथ-साथ जूते-जुराब व जर्सियां वितरित करते हैं। उन्होंने भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला द्वारा करवाए जाने वाले समाजहित के कार्यों का भी उल्लेख किया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य ललित बुटाना ने कहा कि वह हमेशा स्कूल के बच्चों की मदद के लिए प्रयासरत रहेंगे। भविष्य में जो भी स्कूली बच्चों की मदद होगी, वह हर संभव की जाऐगी। उन्होंने अपने पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय चो. चंदा सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके पिता स्व. चौ. चंदा सिंह समाज सेवा में हमेशा आगे रहते थे। आज भी लोग उनके द्वारा करवाए गए कार्यों को याद करते है। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक विकास कार्य करवाए, जिन्हें आज भी लोग याद करते है। अंत में भारत विकास परिषद की तरफ से वरिष्ठ नेता ललित बुटाना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रामपाल लाठर, रणजीत भारद्वाज, रमेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो :- पूर्व मंत्री स्वर्गीय चौ. चंदा सिंह की याद में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करते ललित बुटाना।