करनाल 21 अक्टूबर। गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में जोनल यूथ फेस्टिवल में कुल 11 पुरस्कार जीत कर जिला करनाल में पहला स्थान प्राप्त किया। एसडी कॉलेज पानीपत में आयोजित युवा समारोह में पुरस्कार जीतने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज में सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस एवं उप प्रधान सरदारनी कंवरप्रीत कौर ने विजेता विद्यार्थियों का स्वागत किया और सभी को सम्मानित किया गया। सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी अत्यंत प्रतिभाशाली और अनुशासित हैं और कॉलेज सभी को हर सम्भव सहायता प्रदान करता है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि मदान ने सभी का स्वागत किया।
सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डा. वीर सिंह ने बताया कि हमारे विद्यार्थियों ने हरियाणवी लोकगीत, शास्त्रीय गायन, पाश्चात्य समूह गायन, वाद विवाद तथा बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट में पहला पुरस्कार जीता। वहीं लाइट वोकल इंडियन समूह गान सामान्य तथा इवोल्यूशन में दूसरा पुरस्कार जीता जबकि पाश्चात्य एकल गायन हरियाणवी एकल वादन तथा शास्त्रीय एकल वादन में तृतीय पुरस्कार जीता। विद्यार्थियों को तैयार करवाने में संगीत विभाग के प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण अरोड़ा का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने विद्यार्थियों को फेस्टिवल के लिए तैयार किया और उनका अभ्यास करवाया।
गौरतलब है कि गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर संस्कृतिक दल के सदस्य डा. देवी भूषण, डा. दीपक, डा. बलजीत कौर, डा. प्रवीण कौर, डा. अमरजीत कौर, प्रो. चेष्टा अरोड़ा, डा. जतिंद्रपाल सिंह, प्रो. मनीष, प्रो. नीतिश, प्रो. सीमा, प्रो. ज्योत्सना राणा तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी उपस्थित रहे।