अंबाला कैंट
एस.डी कॉलेज, अंबाला कैंट में आयोजित क्षेत्रीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन भी जीएमएन कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का दूसरा दिन सांस्कृतिक रंगों से भरपूर रहा। इस अवसर पर जीएमएन कॉलेज के विद्यार्थियों ने हरियाणवी स्किट, एकाकी नाटक ,गायन ,संगीत वाद्य यंत्र ,संस्कृत भाषण, वाद विवाद और मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। जीएमएन कॉलेज के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, विशेष रूप से संगीत के क्षेत्र में कॉलेज के विद्यार्थियों का विशेष रुझान है। उनकी संगीत में विशेष रूचि और निपुणता ने दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। एकांकी नाटक और वाद विवाद प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने सभी छात्रों के जोश और कला के प्रति समर्पण की सराहना की ।उन्होंने विशेष रूप से कॉलेज के छात्रों के संगीत के प्रति गहन रुचि और उत्तम प्रदर्शन की प्रशंसा की। डॉ रोहित दत्त ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एकांकी नाटक में भी कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के डीन डॉ राजेंद्र देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जोनल यूथ फेस्टिवल में जीएमएन कॉलेज के विद्यार्थियों ने फॉक सॉन्ग जनरल में प्रथम स्थान हासिल किया एवं लाइट वोकल इंडियन में भी कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा फॉक इंस्ट्रूमेंटल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो पर्कशन, रिचुअल में कॉलेज के विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे । फॉक सॉन्ग हरियाणवी में जीएमएन कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा तो वही संस्कृत ड्रामा एवं क्विज में कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा।