जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मंडल-स्तरीय प्रतियोगिताओं में लेंगे भाग।

करनाल, 18 अक्तूबर।  बाल हित सर्वोपरि के उद्देश्य पूर्ति हेतु बाल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को क्लासिकल एकल नृत्य, वन एक्ट प्ले/थिएटर प्ले, फैंसी ड्रेस ,क्विज, बेस्ट ड्रामेबाज, भक्ति समूह गायन, दिया-कैंडल डेकोरेशन, हैण्ड-राइटिंग प्रतियोगिताएं विभिन्न आयु वर्गों में बाल भवन तथा कालिदास रंगशाला में आयोजित करवाई गई । कार्यक्रम अधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ही आगे मंडल-स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

ये प्रतियोगिताएं की गईं आयोजित

– देशभक्ति समूह गायन, ग्रुप-3 में मानवी एंड ग्रुप, जे. पी. एस. अकादमी, असंध प्रथम, तुषार एंड ग्रुप, आर. पी. एस. इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, अन्वेषा एंड ग्रुप प्रताप पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6, तृतीय तथा सिमरन एंड ग्रुप संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, करनाल चतुर्थ रहे।
– क्विज प्रतियोगिता, ग्रुप-4 में अक्षरा कक्षा 11 तथा रूपेंद्र कक्षा 12, जे. पी. एस. अकादमी, असंध प्रथम, उदित कौशिक तथा सक्षम यादव कक्षा 12, सैनिक स्कूल, कुंजपुरा द्वितीय, भाविका कक्षा 11 तथा आदित्य कक्षा 12 पार्थ पब्लिक स्कूल, घरौंदा तृतीय तथा चैतन्य एवं तंशी जैन कक्षा 11 प्रताप पब्लिक स्कूल, मेन ब्रांच चतुर्थ रहे।
– दिया/कैंडल डेकोरेशन, ग्रुप-2 में खुशमीत कक्षा-7 पार्थ पब्लिक स्कूल, घरोंडा प्रथम, ध्रीति कक्षा 6 दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 द्वितीय, निहारिका कक्षा 6 दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 तृतीय, परनीत कौर कक्षा 8 जे पी एस अकादमी असंध तथा क्रिश्प्रीत कक्षा 7 गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 संयुक्त रूप से चतुर्थ रहे।
– हैंडराइटिंग ग्रुप 1 में समर्थ कक्षा 5 जे पी एस अकादमी असंध प्रथम, रिधम कक्षा 5 डी पी एस द्वितीय, अर्पिता कक्षा 3 मोंटफोर्ट वल्र्ड स्कूल तृतीय, अनहद प्रीत कक्षा 5 डी पी एस चतुर्थ रहे।
– हैंडराइटिंग ग्रुप 2 में अश्मि कक्षा 8 आर पी इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, लिवजोत कौर कक्षा 8 डी ऐ वी सेंटेनरी स्कूल निलोखेड़ी, द्वितीय, परक कक्षा 8 आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल तृतीय, वाणी कक्षा 6 आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल चतुर्थ, एकल नृत्य ग्रुप 4 में आयुषी कक्षा 11 आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, हर्षिता कक्षा 11 आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, गुरलीन कक्षा 12 एम एम इंटरनेशनल स्कूल रम्बा तृतीय, मीनाक्षी कक्षा 12 एस पी एस कान्वेंट स्कूल चतुर्थ रहे।
– एकल क्लासिकल नृत्य ग्रुप 2 में कृपा कक्षा 8 आर पी एस इंटरनेशनल प्रथम, हरलीन कक्षा 8 आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, अंकिता कक्षा 7 शिव शक्ति मिशन स्कूल तृतीय, एशान्वी कक्षा 6 दयाल सिंह पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच चतुर्थ रहे।
– फैंसी ड्रेस ग्रुप 1 में पावनी कक्षा 3 दयाल सिंह पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच प्रथम, लक्षिता मनोचा कक्षा 4 डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन द्वितीय, हरसीरत कौर कक्षा 4 संत निक्का सिंह जरिफा फार्म तृतीय, विरोनिका खुराना कक्षा 4 पर्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा चतुर्थ रही। इस अवसर पर इन  प्रतियोगिताओं के संचालन के लिये जिला बाल कल्याण परिषद, करनाल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *