मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं के सपनों को किया साकार, 25 हजार युवाओं को दी नौकरी
कुरुक्षेत्र 18 अक्टूबर   हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने के वायदे को लेकर प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने युवाओं से जो वायदा किया था, उसे पूरा करने का काम किया है। इसी कड़ी में गांव खानपुर रोडान के खेमचंद जोकि पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल व सैनिक व अर्धसैनिक वेलफेयर विभाग में सुखबीर सिंह लिपिक के पद पर नियुक्त होने पर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दिल की गहराईयों से आभार प्रकट किया है। बता दें यह दोनों योग्य प्रार्थी एक ही परिवार से है। पिता देश राज ने अपने बेटों की नियुक्ति होने पर सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच व भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा का मुंह मीठा करवाकर खुशी जाहिर की है।
सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने वायदे को पूरा किया है, 25 हजार युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देकर एक ऐतिहासिक काम किया है। योग्य युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी मिलना किसी सपने के साकार होने जैसा है। आज पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे करके दिखाती है, इसका साक्षात प्रमाण योग्य उम्मीदवारों को नौकरी मिलना है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा ने भी दोनों युवाओं को नौकरी मिलने पर बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी देकर एक इतिहास रचा है। आज युवाओं के सपने साकार हो रहे है, सरकार के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है कि योग्य के अनुरूप ही अब नौकरी मिलती है,किसी भी सिफारिश की अब जरूरत नहीं है। उन्होंने दोनों योग्य प्रार्थियों के पिता देशराज को भी बधाई दी।
सैनिक व अर्धसैनिक वेलफेयर विभाग में लिपिक के पद पर नियुक्ति पाने वाले सुखबीर सिंह से जब बातचीत की गई तो उनके पास खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मिलना किसी सपने के साकार होने जैसा है, 25 हजार युवाओं के परिवारों में खुशी की लहर आई है। युवाओं को योग्य के अनुरूप मिलना बेहद खुशी की बात है, उन्होंने नौकरी मिलने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार से दोनों भाईयों को नौकरी मिलना बेहद खुशी की बात है।
इसी प्रकार सुखबीर सिंह के बड़े भाई खेमचंद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उसकी पुलिस विभाग में मुख्य सिपाही के पद पर नियुक्ति हुई है। उसने बताया कि पहले वह गु्रप डी में नौकरी लगे थे, बिना खर्ची पर्ची के नौकरी युवाओं को मिल रही है। उन्होंने बताया कि पहले की सरकारों में नौकरी के नाम पर लूट होती थी, भाई भतीजावाद का बोल बाला था। वर्तमान भाजपा सरकार ने इस प्रथा पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है। जिसका बीते कल 25 हजार युवाओं के नौकरी मिलने के परिणाम का घोषित होना है, बिना खर्ची पर्ची के नौकरी युवाओं को मिली है। उन्होंने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
गांव खानपुर रोडान के देशराज ने बताया कि उनके दोनों बेटों को नौकरी मिलने से पूरे गांव में खुशी की लहर है। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप मिलने से दूसरों युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी देकर एक बेहतरीन तोहफा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *