पिहोवा 16 अक्टूबर – उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि पिहोवा की मंडियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 1370951 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। मंडी में अब तक हजारों किसान धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 810514 मीट्रिक टन धान का उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें, फसल अवशेषों में आग न लगाएं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भी खेतों में आगजनी की घटना की शिकायत मिलती है वे मौके पर पहुंच कर सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वे खेतों में पड़े अवशेषों को न जलाएं तथा कृषि यंत्रों के माध्यम से पराली का निस्तारण करे। पराली जलने से वातावरण प्रदूषित होता है तथा मानव जीवन के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं भूमि के अंदर जो मित्र कीट होते हैं, वह भी नष्ट हो जाते हंै। कहीं पर आगजनी की घटना पाई गई तो सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि पिहोवा की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1370951 मीट्रिक धान की आवक हुई है। पिहोवा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 648715 एमटी धान खरीदा है। इसके अतिरिक्त हैफेड एंजैसी द्वारा 282515 एमटी धान खरीदा है। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन हेतू मशीनरी उपलब्ध है। पराली प्रबंधन की योजना इन सिटू व एक्स सीटू फसल प्रबंधन के लिए पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। उन्होंने बताया कि किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि पराली में बिल्कुल भी आग न लगाए। इसे इन सीटू मैनेजमेंट के माध्यम से खेतों में मिलाए और अपनी भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाए। इसके साथ-साथ पराली की गांठे बनाकर जिला में स्थित विभिन्न फैक्ट्रियों में बेचकर लाभ भी कमा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *