मौजूदा समाज का आईना है भीष्म साहनी की चीफ की दावत। नागेंद्र शर्मा

कुरुक्षेत्र 14 अक्तूबर। अपनी संतान द्वारा तिरस्कृत और मानसिक पीड़ा झेलने वाले बुजुर्गों की दयनीय दशा पर हिंदी के कईं कहानीकारों ने अपनी लेखनी चलाई है। भीष्म साहनी की कहानी चीफ की दावत भी इसी कड़ी की एक संवेदनशील रचना है। आज के इस उपभोक्तावादी युग में अधिकाधिक धन, यश, आराम आदि ही जीवन का चरम लक्ष्य माना जाता है। ऐसी हालत में पारिवारिक मूल्य खत्म होते जा रहे हैं और मां-बाप अपनी संतान द्वारा उपेक्षित हो जाते हैं। चीफ की दावत मौजूदा समाज का ही आईना है। ये कहना था हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा का। न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के 15वें वार्षिक उत्सव के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि नागेंद्र शर्मा ने अपने विचार सांझा किए। न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत तथा भीष्म साहनी द्वारा लिखित कहानी चीफ की दावत का निर्देशन रंगकर्मी विकास शर्मा द्वारा किया गया। हरियाणा कला परिषद के संयुक्त सहयोग से कला कीर्ति भवन में आयोजित उत्थान उत्सव के पहले दिन मुख्यअतिथि नागेंद्र शर्मा के साथ विशिष्ट अतिथि के रुप में गीता जयंती मेला प्राधिकरण के सदस्य डा. सौरभ चौधरी, वरिष्ठ रंगकर्मी बृजकिशोर शर्मा, केडीबी के सदस्य अशोक रोशा आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन डा. मोहित गुप्ता ने किया।

नाटक चीफ की दावत ने बुजुर्गों का तिरस्कार करने वाली संतान पर किया कटाक्ष
………..
संतान द्वारा दी जा रही मानसिक पीड़ा का दर्द दिखा गया नाटक चीफ की दावत
………..
नाटक में आधुनिकता के रंग में डूबकर अपने माता-पिता का तिरस्कार करने वाले बच्चों के ऊपर करारा कटाक्ष किया गया। सूत्रधार के माध्यम से शुरु हुई नाटक की कहानी शामनाथ के इर्दगिर्द घूमती है, जहां अपने बॉस को खुश करने के लिए शामनाथ उन्हें घर पर दावत के लिए आमंत्रित करता है। लेकिन अपनी मां के अनपढ़ व गांव की होने के कारण उसे बॉस के सामने आने से मना कर देता है। मां दावत के लिए अपनी सहेली के घर जाने की बात करती है तो बेटा घर से बाहर जाने से मना कर देता है। बेटे के तिरस्कार और बहू की डांट के आगे मां कुछ नही बोल पाती। घर में शामनाथ के बॉस आ जाते हैं। शामनाथ तरक्की पाने की चाह में अपने चीफ को खुश करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ता। मंहगी व्हीस्की और बढ़िया डिनर होने के बाद जब कहानी जब आगे बढ़ती है तो अचानक बॉस की नजर शामनाथ की मां पर पड़ती है। शामनाथ से बॉस जब बूढ़ी औरत के बारे में पूछते हैं, तो शामनाथ बताता है कि वह उसकी मां है। अनपढ़ और गांव की होने के कारण मां सबके सामने नहीं आना चाहती थी। मां को देखकर चीफ बहुत खुश होते हैं, और मां से ढ़ेर सारी बातें करते हैं। मां का बॉस से मिलना शामनाथ की तरक्की में सहायक सिद्ध होता है। बॉस मां को एक फुलकारी बनाने को कहते हैं, मां के मना करने पर भी शामनाथ फुलकारी के लिए हां कर देता है। लेकिन जब बॉस के जाने के बाद मां मना करती है, तो शामनाथ मां को फटकार लगाता है और बुरा भला कहना शुरु कर देता है। ऐसे में मां अकेली पड़ जाती है और बेटे के तिरस्कार से आहत होकर अपने प्राण छोड़ देती है। सूत्रधार कहानी का मूल अंत दिखाने के बाद दर्शकों से रुबरु होकर एक और अंत दिखाता है जिसमें शामनाथ को अपने किए पर शर्मिदंगी होती है, और वह मां से माफी मांगता है। मां अपने बेटे और बहू को माफ कर देती है और इस प्रकार नाटक का सुखद अंत होता है। नाटक से पूर्व वेदिता द्वारा मोनोएक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया गया। चीफ की दावत में मां की भूमिका में राजकुमारी शर्मा और बेटे शामनाथ की भूमिका में सागर शर्मा ने अपने अभिनय कौशल दिखाए। अन्य किरदारों में कपिल बत्रा, निकेता शर्मा, गौरव दीपक जांगड़ा, राजीव कुमार, मनू महक माल्यान, पार्थ शर्मा, अमरदीप जांगड़ा, चंचल शर्मा रहे। संगीत आकाशदीप ने दिया तथा प्रकाश व्यवस्था नाटक निर्देशक विकास शर्मा ने सम्भाली। अंत में न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के अध्यक्ष नीरज सेठी, सचिव शिवकुमार किरमच, धर्मपाल गुगलानी ने सभी अतिथियों को शॉल व उपहार भेंट किये।

बॉक्स में
—–
उत्थान उत्सव के समापन अवसर पर आज 15 अक्तूबर को शाम साढ़े 6 बजे राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा लिखित नाटक एक राग दो स्वर का मंचन किया जाएगा। विकास शर्मा के निर्देशन में मंचित नाटक में पति-पत्नी के रिश्ते में आई खट्टास से उनके रिश्ते पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *