अशोक थापा ने 3 अहम विकेट झटके, खेली 20 रन की नाबाद पारी, बने मैन ऑफ द मैच
कुरुक्षेत्र, 12 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के खेल मैदान में केयू गैर-शिक्षक कर्मचारी के अनौपचारिक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वालीफायर मैच में शनिवार को केयू स्पार्टन टीम ने केयू अकाउंट्स ब्रांच द्वारा दिए गए निर्धारित लक्ष्य को अंतिम ओवर में हासिल कर जीत अपने नाम दर्ज की। रोमांचक मैच में ओपनर बल्लेबाज हरिश गैरोला ने 61 रनों की अहम पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल रहे। वहीं अशोक थापा ने 20 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केयू अकाउंट्स ब्रांच की टीम ने 139 रन बनाए जिसमें पवन ने 26, शिव शंकर ने 27 तथा मनीष ने 28 रनों की पारी खेली। स्पार्टन की ओर से रामेश्वर दास ने किफायती गेंदबाजी की तथा अशोक थापा व अंशुल ने 3-3 विकेट झटके। हरिश गैरोला व सुशील यादव ने भी 1-1 विकेट लिया।
मैच में शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी से मैच जिताने पर अशोक थापा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका शमशेर सिंह व दीपक थापा ने निभाई। प्रतियोगिता का अगला मैच केयू स्पाइडर इलेवन व एडमिन प्लेयर्स के बीच रविवार को प्रातः 10 बजे खेला जाएगा।