शाहबाद 12 अक्टूबर। अतिरिक्त उपायुक्त एवं धान खरीद कार्यों के ओवर ऑल इंचार्ज सोनू भट्ट ने धान खरीद कार्यों के चलते शनिवार को शाहबाद अनाज मंडी का दौरा करते हुए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों में धान खरीद का कार्य जहां सुचारू रूप से हो वहीं लिफ्टिंग का कार्य भी बेहतर तरीके से होना चाहिए ताकि मंडियों में धान एकत्रित ना हो सके। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित होना चाहिए।
एडीसी सोनू भट्ट ने शनिवार को शाहबाद अनाज मंडी का जायजा लेते हुए धान खरीद कार्यों के चलते जो कार्य किए जा रहे है उसकी वास्तविकता जांची, निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से मंडियों में अभी तक कितनी धान की आवक आ चुकी है, कितनी लिफ्टिंग का कार्य हो चुका है, गेट पास के साथ-साथ अन्य कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मोसर्च मीटर के माध्यम से धान की नमी को भी चैक किया। मंडियों में किसानों व आढ़तियों के लिए जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है उसकी भी जानकारी हासिल की। अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्बन्धित एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय बनाकर धान की लिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाएं ताकि मंडियों में धान एकत्रित ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को धान की खरीद से सम्बन्धित अदायगी भी समय रहते होनी चाहिए। इस मौके पर शाहबाद मंडी के मार्किट सचिव कृष्ण मलिक के साथ-साथ सम्बन्धित एजेंसी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *