बाबैन, 12 अक्टूबर (राजेश कुमार) : बाबैन थाना प्रभारी दिनेश कुमार का तबादला कुरुक्षेत्र होने के उपरांत कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पुलिस इंस्पेक्टर जीत सिंह को बाबैन थाने के प्रभारी की नई जिम्मेदारी सौंपी है। बाबैन थाना प्रभारी जीत सिंह ने अपना पदभार संभालते ही बाबैन क्षेत्र का दौरा कर असामाजिक तत्वों की जानकारी ली। पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर जीत सिंह ने कहा कि आपराधिक तत्वों पर कड़ाई से अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वे गांवों में होने वाले लड़ाई झगड़े को पंचायती तरीके पर निपटाने को प्राथमिकता देंगे ताकि लोगों का भाई चारा बना रहे। उन्होंने गांवों के सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि वे गांवों में होने वाले छोटे मोटे झगड़ो को आपसी सहयोग से निपटाने का प्रयास करें ताकि गांव में आपसी भाईचारे की भावना बनी रहे। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कम उम्र्र के बच्चों को वाहन देकर सडक़ों पर ना भेजे ताकि बढ़ रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को रोकना भी उनकी प्राथमिकता है ताकि बच्चें नशे की दल दल से बच सके। उन्होंने इलाके की जनता से आहवान किया की वें पुलिस को अपना सहयोगी समझे व गांव मे घुमते हुए किसी व्यक्ति पर या उसके किसी कार्य के बारे मे कोई संदेह हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने खासकर दोपहिया वाहन पर लगे प्रेशर हॉर्न बजाने वाले वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वें अपने वाहनों से प्रेशर हार्न उतरवा दे या फिर कानूनी कार्यवाही करवाने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि अगर बाबैन क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो उसे तुरंत बंद कर दे नहीं उसे बख्शा नहीं जाएगा।