आवेदन की अंतिम तिथि 05 नवम्बर
कुरुक्षेत्र, 11 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू महात्मा गांधी अखिल भारतीय सेवाएं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए यूजीसी नेट पेपर-1 की निशुल्क कोचिंग कक्षाएं 11 नवम्बर से आयोजित होगी। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जोगिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यूजीसी नेट परीक्षा के प्रथम पेपर की निःशुल्क कोचिंग 20 दिनों के लिए 11 नवम्बर से 04 दिसम्बर के बीच दी जाएगी जिसका समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से 5 नवम्बर तक केयू महात्मा गांधी एआईएस कोचिंग संस्थान (बीएड कॉलेज बिल्डिंग, तीसरे गेट के पास) के कार्यालय में सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। चयनित उम्मीद्वारों को दिनांक 7 नवम्बर को कार्यालय की ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
संस्थान के उप-निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह मेहन्दीरता ने बताया कि कोचिंग विद्यार्थियों के सुनहरे सपनों को साकार करने में काफी समय से आयोजित की जा रही है, ताकि ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ाई में अच्छे हैं लेकिन धन के अभाव के कारण कोचिंग नहीं कर पाते, उनकी सहायता की जा सके। उन्होंने बताया कि निशुल्क कोचिंग के अंतर्गत अति योग्य एवं वरिष्ट अध्यापकों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे तथा नियमों के अनुसार पाठ्यक्रम तभी आयोजित किया जाएगा, जब इसके लिए कम से कम 25 छात्र नामांकित होंगे। इस कोचिंग कम-काउंसलिंग कार्यक्रम में नामांकित होने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या 40 होगी। यदि इस कार्यक्रम के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या 40 से अधिक हो जाती है, तो छात्रों का चयन कुवि के प्रवेश नियमों के अनुसार एवं उनकी योग्यता के आधार पर किया जायेगा। इस संबंध में पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।