सम्बंधित अधिकारी एवं एजेंसिया धान की खरीद के साथ-साथ, उठान पर भी रखे विशेष ध्यान – श्री अंकुर गुप्ता
अम्बाला 11, अक्तूबर – अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा अंकुर गुप्ता ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी एवं खरीद एजेंसिया धान खरीद कार्य को तत्परता के साथ पुरा करे। इस कार्य मे किसानो को किसी भी तरह की कोई समस्या नही आनी चाहिए। उन्होने कहा कि धान खरीद के साथ-साथ उसके उठान पर भी विशेष ध्यान रखें। अतिरिक्त मुख्य सचिव शुक्रवार को जिले मे अंबाला शहर व अंबाला छावनी अनाज मंण्डी मे चल रहे धान खरीद कार्यो का निरीक्षण करने के दौरान संम्बंधित अधिकारियों एवं खरीद एजेंसियो को निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होने अनाज मंडियो का दौरा कर धान खरीद की व्यवस्थाओ का जायजा लिया और धान खरीद कार्य मे किसी प्रकार कि कोई समस्या तो नही आ रही, इस बारे विस्तार से जानकारी हासिल की। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता भी मौजूद रही।
एसीएस श्री अंकुर गुप्ता ने कहा कि धान खरीद कार्य को सम्बंधित अधिकारी एवं खरीद एजेंसिया बडे ही गम्भीरता से ले और धान खरीद के साथ-साथ उसके उठान पर भी विशेष रूप से फोकस रखें ताकि इस दौरान किसानों को किसी भी तरह कि कोई समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि मंण्डी मे किसानो को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं मुहैया कराना सुनिश्चत करें। उन्होने सभी किसानों से अपील की कि वें अपने धान कि फसल को साफ-सुथरा व मापदण्डों के अनुसार सुखाकर ही मण्डियो मे लाए ताकि धान खरीद कार्य बिना किसी समस्या के सुचारू रूप से किया जा सके। इस दौरान उन्होंने अनाज मंडी मे धान की ढेरियों पर स्वयं जाकर नमी को चैक किया और बकायदा मशीन के माध्यम से नमी को जांचने का काम भी किया।
मार्किट कमेटी सचिव अंबाला शहर दलेल सिंह ने एसीएस को अवगत करवाते हुए बताया कि धान खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी है, आज प्रात: 11 बजे तक 2,82,351 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें 2,04,145 क्विंटल खरीद व 1,00,762 क्विंटल धान का उठान किया जा चुका है।
मार्किट कमेटी सचिव अंबाला छावनी नीरज भारद्वाज ने बताया कि अम्बाला छावनी की अनाज मंण्डी मे धान खरीद कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज सुबह 11 बजे तक 1,83,120 क्विंटल धान की आवक हुई है। जिसमे 1,53,912 क्विंटल धान की खरीद होने के साथ 52,949 क्विंटल धान का उठान किया जा चुका है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम अंबाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम अंबाला छावनी सतिंद्र सिवाच, डीएफएससी अपार तिवारी, एक्सईएन मार्केटिंग बोर्ड अंबाला शहर नवीन कुमार, जिला अंबाला आढती एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद, जनरल सैक्रेटरी गौरव गुप्ता, अम्बाला शहर मंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान मक्खन लाल, प्रधान राइस मील एसोसिएशन संजीव गर्ग, सीईओ वीटा मिल्क प्लांट सर्वजीत सिंह, व अंबाला छावनी मण्डी के आढती एसोसिएशन के प्रधान अजय गुप्ता, मण्डी सुपरवाईजर सतिंद्र कुमार के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।