15 मंडियां व खरीद केन्द्रों पर 134161.68 एमटी धान की हुई आवक, 9913 एमटी धान का हुआ उठान, 9354 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्रों पर, उपायुक्त ने उठान कार्य में तेजी लाने के दिए आदेश
अंबाला, 9 अक्तूबर।
 उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद के न्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अबतक 58605.5 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अबतक 9354 किसान 134161.68 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 9913 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देने हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 7 अक्तूबर तक अम्बाला छावनी से 11774 एमटी, अम्बाला शहर से 8923 एमटी, नन्यौला मंडी से 657 एमटी, साहा मंडी से 4357.5 एमटी, मुलाना मंडी से 3376 एमटी, बराड़ा मंडी से 3120 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।
उन्होंने कहा कि तलहरहेड़ी मंडी से 890 एमटी, केसरी मंडी से 1087 एमटी, उगाला मंडी से 37 एमटी, सरदाहेड़ी मंडी से 267 एमटी, भरेड़ीकलां से 2783 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 10931 एमटी, शहजादपुर मंडी से 3583 एमटी, कड़ासन मंडी से 4600 एमटी, बेहड़ी मंडी से 2220 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 27106.5 एमटी, फुड फारमर ने 4283 एमटी, हैफेड 30506 एमटी, हैफेड फारमर ने 4906 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 993 एमटी धान खरीद ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *