केयू में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडो-पैसिफिक सम्मेलन 14 अक्टूबर से
देश व विदेशों से ख्याति प्राप्त विद्वान इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को लेकर करेंगे मंथन
कुरुक्षेत्र, 9 अक्टूबर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की संरक्षता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंडो-पैसिफिक स्टडीज व भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के इंडो-पैसिफिक डिवीजन के संयुक्त तत्वावधान में 14 व 15 अक्टूबर को केयू सीनेट हॉल में ‘इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास’ पर आयोजित होने वाले इस उच्चस्तरीय दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दुनिया भर के शिक्षाविद, सरकार, सेना एवं विद्वतजन विचार-विमर्श साझा करेंगे। इस अवसर पर भारतीय नौसेना के उप-नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल तरुण सोबती मुख्यातिथि होंगे।
केयू इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंडो-पैसिफिक स्टडीज के निदेशक प्रो. वीएन अत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे जिसमें सासाकावा पीस फाउंडेशन टोक्यो, जापान के अध्यक्ष हाइड सकागुची, भारत में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त प्रो. अनिल सूकलाल, एम्बेसडर जीन-क्लाउड ब्रूनेट, आईओआरए के पूर्व महासचिव डॉ. नोमवुयो नोक्वे, इंडो-पैसिफिक प्रोग्राम के निदेशक डॉ. शिहोको गोटो, संयुक्त सचिव (आईपी) विदेश मंत्रालय, भारत सरकार परमिता त्रिपाठी, सेंटर फॉर ब्लू इकोनॉमी के अनुसंधान निदेशक प्रो. चार्ल्स कोलगन, तुर्की में पूर्व राजदूत संजय पांडा, एडमिरल आरके धोवन, न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया में सतत विकास सुधार हब के निदेशक डॉ. बेन मिलिगन, मॉरीशस विश्वविद्यालय, रेडुइट के कुलपति संजीव के. सोभी, इटली से प्रो. फ्रांसेस्को डी पाओला, यूएसए के निकोलस स्कूल ऑफ द एनवायरनमेंट, ड्यूक विश्वविद्यालय से डॉ. जॉन विर्डिन शामिल होंगे।
अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक चौहान ने बताया कि नार्वे से वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. क्रिस्टीन, केपटाउन दक्षिण अफ्रीका  के महासागर लेखा और गवर्नेंस विशेषज्ञ सलाहकार प्रो. केन फिन्डले, मॉरिशस उच्च शिक्षा आयुक्त प्रो. रोमिला मोही, फिजी विश्वविद्यालय से डॉ. जैक डायर, टोक्यो जापान से डॉ. इमादुल इस्लाम व ब्राजील के रियो डी जेनेरो विश्वविद्यालय से महासागर अर्थशास्त्र के अनुसंधान केंद्र के समन्वयक प्रो. एलेक्जेंडर फ्रीटास शामिल होंगे।

बॉक्स
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा लेंगे तैयारियों का जायजा

लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि केयू में आयोजित होने वाले इंडो-पैसिफिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को कमेटी रूम में दोपहर 3.30 मिनट पर एक अहम बैठक आयोजित होगी जिसमें कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा सभी तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही बैठक में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सफल संचालन के लिए आवश्यक संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा सहित, अधिष्ठाता, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष मौजूद होंगे। प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि दुनिया भर के प्रतिष्ठित विद्वतजनों सहित भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों/थिंक टैंकों/शोध संस्थानों से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित विद्वान भी सम्मानित अतिथि/संसाधन व्यक्ति के रूप में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से इस इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *