कुरुक्षेत्र 9 अक्टूबर
शहीद मदन लाल ढींगरा पार्क में चल रही श्रीरामलीला ड्रामाटिक क्लब द्वारा क्लब के प्रधान जितेंद ललित ने बताया कि मंगलवार रात्री को कलाकारों द्वारा रामलीला मैदान में लक्ष्मण शक्ति प्रसंग की आकर्षक लीला का मंचन किया। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार लंका पति रावण अपने पुत्र मेघनाथ को बुलाता है और विचार विमर्श करते हुए कहता है कि है इंद्रजीत तुम्हें रामा दल की ओर जाना है और उन तपशी बालकों से युद्ध करना है। भगवान श्री राम फिर अपने छोटे भाई लक्ष्मण को भेजते हैं, लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच आकर्षक संवाद होता है एक दूसरे पर बाणों की बौछार करते हैं और दोनों के बीच घनघोर युद्ध शुरू हो जाता है काफी देर तक युद्ध चलता है। मेघनाथ इस दौरान अपनी पूरी शक्तियां लगा देता है युद्ध के दौरान अंत में जाकर मेघनाथ ब्रह्म शक्ति का उपयोग करते हुए और लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है। फिर अपने पिता रावण के पास पहुंचता है तो रावण खबर सुनकर प्रसन्न होता है और मेघनाथ के लिए बधाई देता है। इधर मूर्च्छित अवस्था में हनुमान लक्ष्मण जी को उठाकर लाते है और इसके बाद श्री हनुमान जी भगवान राम के पास पहुंचते हैं और लक्ष्मण के मूर्च्छित होने की खबर देते हैं जिस पर भगवान राम तुरंत ही हनुमान जी के साथ चल लेते हैं और जाकर लक्ष्मण को मूर्च्छित अवस्था में देख भगवान विलाप करने लगते हैं।
वहां मौजूद विभीषण भगवान राम को बताते हैं कि लंका में ही सुषेण वैध नाम का पंडित रहता है वह बहुत कुछ जानता है। इधर भगवान राम हनुमंत लाल को बूटी लेने द्रोणागिरी पर्वत पहुंचते हैं तो हनुमान जी के सामने वह बूटी पहचान में नहीं आती तो वीर हनुमान सारा द्रोणागिरि पर्वत ही उठा लाते हैं और लक्ष्मण के प्राण बचाते हैं। भारत तनेजा ने राम, हर्ष गाबा ने लक्ष्मण, मुकेश अरोड़ा ने हनुमान, रणजीत ने जामवंत, कृष्ण लाल वधवा ने विभीषण, मोंटी ने जोकर, विनय शर्मा ने अंगद , हार्दिक गाबा ने मेगनाथ, महेंद्र ठाकुर ने भरत, सतीश शर्मा ने सुषेण वैध का अभिनय किया। मंच का संचालन डॉ महेश तनेजा ने किया। इस अवसर पर संरक्षक धर्मचंद गांधी, पवन मिगलानी, प्रधान जितेन्द्र ललित, चेयरमैन डॉ महेश तनेजा, कोषाध्यक्ष निदेशक राजेंद्र गाबा, मुख्य निदेशक भारत तनेजा, प्रधान महासचिव बृज लाल सोहल, उप प्रधान सतीश शर्मा, रमेश सड़ाना, जगदीश गुप्ता, सह निदेशक महेंद्र ठाकुर, संगीत निर्देशक डॉ मोहन तनेजा, सलाहकार विनोद शर्मा, महासचिव सुरेश तनेजा, मुकेश कुमार, अंकित शर्मा, रविन्द्र धीमान, पवन सोहल, दीपक चोपड़ा, विनय शर्मा, कृष्ण लाल वधवा, मोंटी, विकास, प्रदीप, राहुल, रणजीत, हार्दिक गाबा, पियुष अभिषेक, वंश चोपड़ा, पीयूष, जितेन्द्र व सक्षम आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामलीला में दिखाए गए शक्ति से लक्ष्मण को किया मूर्च्छित।