भाजपा मंडल बाबैन द्वारा निकाली गई विशाल ट्रैक्टर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
बाबैन, 30 सितम्बर (राजेश कुमार) : भाजपा मंडल बाबैन द्वारा मंडल के प्रधान जसविंदर सिंह जस्सी, महामंत्री रिंकू कश्यप, नायब सिंह पटाकमाजरा, सुरेश कश्यप, कौशल सैनी के नेतृत्व में बाबैन से निकाली गई 200 अधिक ट्रैक्टरों की विशाल रैली को सीएम की पत्नी सुमन सैनी व भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील राणा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रैक्टर रैली बाबैन से चलकर बहलोलपुर भालड़, लाडवा, सौंटी, मथाना, खैरी, खैरा, टाटका टाटकी, बरगट होते हुए बाबैन में समाप्त हुई जहां जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा टैक्टर रैली को जोरदार स्वागत किया गया। ट्रैक्टरों पर सवार भाजपा कार्यकर्ताओं के जोरदार नारों से पूरा क्षेत्र भाजपामय हो गया। ट्रैक्टर रैली रवाना करने से पूर्व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सुमन सैनी ने लोगों से पूरे हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। सुमन सैनी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बने इसके लिए भाजपा को हर हलके से जीत दिलाने के लिए जनता से भारी जनसमर्थन की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने लाडवा की जनता से अपील करते हुए कहा कि है कि वे लाडवा को सीएम सिटी बनाने के लिए नायब सैनी को भारी मतों से विजयी करे ताकि नायब सिंह सैनी के सिर पर फिर से प्रदेश के सीएम का सेहरा बंध सके। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में भाजपा सरकार ने लाडवा और आस-पास के क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। बिजली, पानी, सड़कों का सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान भाजपा की उपलब्धियों में शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना और किसान सम्मान निधि जैसी कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोगों को सीधा लाभ हुआ है। आने वाले समय में सीएम नायब सैनी लाडवा को और उन्नति के मार्ग पर लेकर जाएंगे और हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर काम करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ जसविंदर जस्सी, रीना सैनी, अन्नु माल्यान, गुरनाम कलाल माजरा, गुरमीत सिंह, नैब इशरहेड़ी, डिम्पल सैनी, मेजर सिंह, विकास शर्मा जालखेड़ी, जिले सिंह, विनोद सिंगला, नरेंद्र गोजरे, सूर्य सैनी, वीरेंद्र साबरी, संजीव सूरजगढ़, किशोरी लाल, शिव कुमार लखमड़ी, भगवानदास दिल्ली माजरा के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *