डीसी, एसपी और एडीसी ने किया माजरा रोड़ान और नीलोखेड़ी में एसएसटी व एफएसटी नाकों का दौरा

करनाल, 30 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने सोमवार को माजरा रोड़ान और नीलोखेड़ी में एसएसटी व एफएसटी नाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी टीमें प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर बनाकर रखें और नगद राशि, मादक पदार्थ, शराब और अन्य प्रलोभन वाली वस्तुओं की जांच करे और शक होने पर सीज करें।

इस मौके पर उनके साथ एसपी मोहित हांडा और एडीसी यश जालुका भी रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने सर्वप्रथम माजरा रोड़ान गांव में लगाए गए नाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एसएसटी टीम का रजिस्टर जांचा और ड्यूटी शिफ्ट व गाड़ियों की जांच संबंधी जानकारी ली। उन्होंने नाके पर बैनर लगाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ-साथ नगदी, मादक पदार्थों, शराब व चुनाव में दी जाने वाली अन्य प्रलोभन वाली वस्तुओं पर पैनी नजर बनाकर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी किसी तरह की कोताही न बरतें। दूसरे राज्यों व दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों की अच्छे से तलाशी लें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए वचनबद्ध है। जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर चुनाव से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

नीलोखेड़ी में नाके की चैकिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने नीलोखेड़ी शहर में लगाए गए एसएसटी व एफएसटी नाके की चैकिंग की। इस दौरान पैरामिल्ट्री फोर्स के जवानों से नाके को लेकर जानकारी ली और चैकिंग संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अहम पहलु यह है कि अब मतदान व मतगणना के दिन तक सभी अधिकारियों को सर्तक रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करना होगा। सभी विधानसभाओं में एसएसटी, एफएसटी और पुलिस प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ 24 घंटे ड्यूटी करनी होगी। इस समय अवधि के दौरान जरा सी भी लापरवाही ठीक नहीं होगी इसलिए सभी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को चुनावों के दौरान 50 हजार से ज्यादा नगद राशि को लेकर जाने की इज्जात नहीं होगी। जो भी व्यक्ति 50 हजार से ज्यादा नगद राशि लेकर चलेगा उस व्यक्ति की एसएसटी टीमों द्वारा तलाशी के दौरान नगद राशि पकड़ ली जाएगी। अगर किसी व्यक्ति से 10 लाख से ज्यादा नगद राशि बरामद होती है तो एसएसटी टीम द्वारा आयकर विभाग की टीम को बुलाकर कार्यवाही करवानी होगी।

तत्परता से ड्यूटी करें पुलिस कर्मचारीः एसपी
एसएसटी व एफएसटी नाकों की चैकिंग के दौरान एसपी मोहिता हांडा भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को मुश्तैदी से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसएसटी टीम के साथ तैनात पुलिसकर्मी टीम के साथ रहें। पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में आए। इसके साथ-साथ रात के समय नाइट विजन जैकेट व रिफ्लैक्टर लाइट रखें ताकि वाहनों को आसानी से रूकवाया जा सके और कर्मचारियों की विजिब्लिटी भी हो। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पुलिस कर्मचारियों को विशेष तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी को निभाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *