29 सितंबर को सुबह 6.30 बजे से एनडीआरआई चौक पर साइक्लोथॉन का आयोजन
करनाल 26 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा 29 सितंबर 2024 को सुबह 6.30 बजे एनडीआरआई चौक से कमेटी चौक तथा माल रोड से होकर एनडीआरआई चौक तक साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस साइक्लोथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
एडीसी ने बताया कि कार्यक्रम के समुचित संचालन व सफल बनाने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जिसमें पुलिस विभाग साइक्लोथॉन रूट पर ट्रैफिक कंट्रोल तथा वाहनों की आवाजाही पर समुचित नियंत्रण रखेगा। खेल विभाग कार्यक्रम के नोडल विभाग के तौर पर कार्य करेगा तथा कार्यक्रम में खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगा। इसी प्रकार से चिकित्सा विभाग तथा रेड क्रॉस आधारभूत चिकित्सा सुविधाओं का समुचित प्रबंध करेंगेे जिसमें साइक्लोथॉन रूट के साथ-साथ एक एम्बुलैंस की भी व्यवस्था की जाएगी। मार्केट कमेटी के सचिव साइक्लोथॉन के समापन पर प्रतिभागियों के रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग-1 साइक्लोथॉन रूट के निर्दिष्ट स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। नगर निगम साइक्लोथॉन रूट पर कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले तथा समापन के बाद साफ-सफाई व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग साइक्लोथॉन में स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करेगा। बिजली विभाग पूरे कार्यक्रम के दौरान बिजली की समुुचित आपूर्ति करना सुनिश्चित करेगा जिसमें बैकअप के तौर पर जेनसेट की भी व्यवस्था करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को मतदान किया जाएगा तथा 8 अक्तूबर को मतगणना होगी। चुनाव में 100 फीसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह के आदेशानुसार विशेष प्रचार प्रसार अभियान पर फोकस रखकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन पूरे विधानसभा क्षेत्र में निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि सभी मिलकर चुनाव के इस पर्व में शामिल हों तथा 5 अक्तूबर को अपना वोट अवश्य डालें।