लाडवा 7 दिसंबर उपायुक्त एवं रेडक्रास के चेयरमैन शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन तथा रेडक्रास सचिव रणदीप सिंह के नेतृत्व में तथा हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सहयोग से नशा निषेध विषय पर सेमिनार का आयोजन इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा कुरुक्षेत्र में किया गया। इस सेमिनार का शुभारम्भ प्रधानाचार्य रविश चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने कहा की नशे की बुराई को रोकने के लिए इस प्रकार के सेमिनारों की सख्त जरुरत है। इस कार्यं के लिए उन्होंने रेडक्रॉस की पूरी टीम का स्वागत किया।
वाईआरसी फील्ड कोर्डिनेटर राजिंदर सैनी ने नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि आज के समय हमारे युवा नशे की तरफ दौड़ रहे है। जिससे युवाओं का शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक व मानसिक नुकशान पहुंचाता है, हम सब को मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे ताकि नशे से ग्रषित लोगों को इस नरकीय जीवन से बाहर निकल सके। उन्होंने नशे का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। सहायक सचिव रमेश चौधरी ने कहा कि नशे की शुरुआत के मुख्य तीन कारण है समाज, फैशन व तनाव है जो हमारे लिए अभिशाप है, नशा हमें शारिरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यदि आप वास्तव में परिवार को खुशी देना चाहते है, तो भूलकर भी आप नशा नही करेंगे।
सचिव रणदीप सिंह ने कहा ने कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम सब नशे की बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए एक मुहिम चलाएं। उन्होंने युवाओं युवाओं से अपील करते हुए कहा आप सब अपने परिवार व इस देश का भविष्य है और आपको इस प्रकार की बीमारियों से दूर रहना होगा तभी हम वास्तव में एक सुखद परिवार व देश देश की कामना कर सकते है। आओं निश्चय करें कि इस नशे की जड़ों को उखाड़ फेंके और एक नशा मुक्त भारत का निर्माण करे। स्टेज संचालन प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर अमित वर्मा प्रोफेसर जोकि महाविद्यालय में वाईआरसी के इंचार्ज भी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत मे शपथ दिलवाई गई कि हम नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर महाविद्यालय के रक्तदाताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। प्रोफेसर डॉक्टर यशपाल सिंह द्वारा सेमिनार में उपस्थित सभी अतिथियों व छात्राओं का धन्यवाद किया । इस अवसर पर रैड क्रोस से ओमप्रकाश लिपिक, महाविद्यालय से प्रोफसर डॉक्टर रमेश बहल, डॉक्टर सुमन सिवाच, डॉक्टर नवीन कुमारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।