कुवि के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा केयू सांस्कृतिक परिषद चुनाव 2024 सम्पन्न
आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत के डॉ. जगदीश गुप्ता बने केयू सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष
कुरुक्षेत्र, 24 सितम्बर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद का उद्देश्य विद्यार्थियों का सांस्कृतिक विकास करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए क्लब संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा भविष्य में केयू से संबंधित महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का भी इन क्लबों के माध्यम से सांस्कृतिक विकास होगा। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित केयू सांस्कृतिक परिषद (चुनाव 2024) की बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संबंधित महाविद्यालयों में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत क्लबों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का काम क्लबों के माध्यम से होगा जिसके द्वारा विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना, दृढ़ इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास एवं सहयोग की भावना को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केयू की भांति ही कुवि से संबंधित महाविद्यालयों में भी फोटोग्राफी क्लब, साहित्यिक क्लब (हिंदी और अंग्रेजी), ललित कला क्लब, थियेटर क्लब, संगीत एवं नृत्य क्लब तथा पर्यावरण क्लब आदि 6 क्लबों के द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जाएगा।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव सीनेट हॉल में चुनाव अधिकारी प्रो. जसबीर सिंह के निर्देशन में हुआ जिसमें आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को सर्वसम्मति से कुवि सांस्कृतिक परिषद का अध्यक्ष चुना गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने नवनियुक्त सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी। वहीं एसडी कॉलेज अम्बाला कैंट की डॉ. विजय शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी बोर्ड के सदस्यों के रूप में प्राचार्य श्रेणी में आर्य गर्ल्स कॉलेज अम्बाला कैंट की प्राचार्या डॉ. अनुपमा शर्मा, एमएन कॉलेज शाहबाद मारकंडा के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, बीएआर जनता कॉलेज कौल के प्राचार्य डॉ. ऋषि पाल व गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा यमुनानगर की प्राचार्या डॉ. हरविन्द्र कौर को चुना गया।
लेक्चरर्स श्रेणी में गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा यमुनानगर की डॉ. रमनीत कौर, आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत की डॉ. मीनाक्षी चौधरी तथा आरकेएसडी कॉलेज कैथल के डॉ. अशोक अत्री को कार्यकारिणी बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। इस बैठक में कुवि की भावी सांस्कृतिक योजनाओं का प्रारूप भी प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक परिषद का वार्षिक बजट पास किया गया।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रोफेसर संजीव शर्मा, केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, उपनिदेशक डॉ. गुरचरण सिंह, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया सहित डीन्स, विभागाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *