सामान्य ऑब्जर्वर ने ली बैठक, चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र 23 सितंबर विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में सामान्य आब्जर्वर आरएम रेवू व अभिषेक रुहेला ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए चुनाव के तहत की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना के तहत करवाना हमारा दायित्व एवं डयूटी है। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम थानेसर कपिल शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पिहोवा अमन कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शाहबाद विवेक चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम लाडवा पंकज सेतिया मौजूद रहे।
सामान्य आब्जर्वर आरएम रेवू व अभिषेक रुहेला ने बैठक के दौरान नोडल अधिकारियों से पोलिंग अधिकारियों के प्रशिक्षण बारे, ईवीएम ट्रेनिंग बारे, मॉकपॉल बारे, पोस्टल बेल्ट पेपर बारे, माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त करने बारे, काउंटिंग स्टाफ की ट्रेनिंग बारे, मतदान से पहले किए जाने वाले कार्यों, स्वीप गतिविधियों बारे, वोटर स्लीप आबंटन बारे, सी विजिल एप बारे, वैब कास्टिंग बारे, एमसीएमसी द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ चुनाव से चुनाव से जुड़े अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए सभी संबंधित को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना के तहत सभी कार्य समयबद्ध तरीके से होने सुनिश्चित होने चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कर्मचारियों द्वारा ईवीएम मशीन के प्रशिक्षण व अन्य दस्तावेजों को भरने की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरा ज्ञान होना चाहिए ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए, यदि कहीं पर मॉकपॉल के दौरान या मतदान के दौरान ईवीएम में कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो समय रहते वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ईवीएम मशीन सुनिश्चित होनी चाहिए। पोलिंग स्टाफ यह भी सुनिश्चित करेगा कि वह मतदान केन्द्र पर चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुरूप अपने बूथ के हिसाब से ईवीएम के साथ-साथ अन्य जो आवश्यक व्यवस्था करनी है उसे करे।
बैठक के दौरान उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त करने के साथ-साथ उनका प्रशिक्षण करवाने बारे भी निर्देश दिए। उन्होंने पोस्टर बेल्ट पेपर, सर्विस वोटर की मतदान प्रक्रिया के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए जो कार्य किए जा रहे है उसकी भी विस्तार से जानकारी हासिल की। अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्टï ने सामान्य ऑब्जर्वर को अवगत करवाया कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से स्कूलों व कॉलेजों में रैली, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, डीबेट व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है। एमसीएमसी द्वारा भी फेक न्यूज, पेड न्यूज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग विषयों पर जो कार्य किए जा रहे है उसकी भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सी विजिल एप पर जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उसका निपटान समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। एफएसटी, एसएसटी टीमें सर्तक रहकर हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करे। उन्होंने यह भी कहा कि वोटर स्लीप का कार्य भी समय रहते होना चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने सभी आरओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व पारदर्शिता तरीके से हमें चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है।
बैठक में जिला चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक, सीईओ जिला परिषद अशोक मुंजाल, जीएम रोडवेज शेर सिंह, ईओ नगरपरिषद अभय यादव,डीआईओ विनोद सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, जिला खजाना अधिकारी राजीव शर्मा, डीआरओ चेतना चौधरी के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *