गांव पुण्डरक एवं गांव काछवा में जगमोहन आनन्द को मिला भारी समर्थन
सर्राफा बाजार, सदर बाजार, ब्रह्मानंद आश्रम में भी चलाया जनसम्पर्क अभियान
करनाल, 20 सितम्बर।
करनाल से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार लाने का काम करें ताकि डबल इंजन की सरकार हरियाणा में ओर ज्यादा विकास करवा सके। राष्ट्र का मान और सम्मान जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बढ़ाया है उस राष्ट्रहित के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करें। भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द आज गांव पुंडरक, सैक्टर-4 करनाल, गांव काछवा, सर्राफा बाजार, सदर बाजार, ब्रह्मानंद आश्रम सैक्टर-7 में अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा को समर्थन देते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। पुण्डरक में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में श्री आनन्द ने कहा कि विजयी आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है। उन्होंने 5 अक्टूबर को करनाल की तरक्की और हरियाणा की उन्नति के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने उपस्थित जनता से आह्वान किया कि वे अपने रिश्तेदारों, गली-मौहल्लों में लोगों को समझाएं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार लाना क्यों जरुरी है। उन्होंने अपील की कि आने वाली पांच तारीख को भाजपा को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर समर्थन करें। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार और नीचे हरियाणा में भी भाजपा की सरकार बनानी होगी तभी डबल इंजन की सरकार विकास के काम करवा सकेगी। भाजपा 36 बिरादरी की सरकार है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हमेशा साईकिल के लंगर पहिये की तरह चलती है और अपना जेबें भरने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक ओबीसी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के लिए नोमीनेट किया जोकि एक गरीब परिवार से सम्बंध रखते हैं और उन्होंने दो माह के अंदर ही हरियाणा का विकास करवाकर नक्शा बदल दिया है। जो गरीबी से निकलकर गया है उसे गरीबों की तकलीफो का पता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र घोषित किया है, जिसमें लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2100 रुपये देने और अव्वल छात्रा को स्कूटी देने का संकल्प लिया है ताकि महिलाओं को गृह ग्रहस्ती चलाने और छात्राओं को स्कूल-कालेज जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि उस भारतीय जनता पार्टी के साथी को मौका दें, जिस देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा व्यक्तित्व कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की स्थिति और परिस्थिति बदल रही है। जहां दस-दस घंटे बिजली नहीं आती थी, आज उस देश व प्रदेश में बिजली-पानी की आपूर्ति सुचारु रुप से चल रही है। विजन है इस करनाल के लिए हमारा करनाल ओर प्रगति के शिखर पर जाए। नई-नई विकासात्मक स्कीमें आएं। हम आम जन की सुविधा के लिए काम करें। किसी भी देश की तरक्की में युवाओं का बहुत बडा हाथ होता है। हरियाणा का इतिहास रहा है कि वह केन्द्र के साथ रहा है।