-शिक्षा विभाग, जिला रैडक्रॉस व जनसम्पर्क विभाग की तरफ से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक, 5 अक्तूबर को होगा मतदान, अम्बाला की विधानसभाओं के 884542 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
अम्बाला, 20 सितम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गप्ता ने कहा कि अम्बाला जिला की नारायणगढ़, अम्बाला छावनी, अम्बाला शहर और मुलाना विधानसभाओं में कुल 884542 मतदाता 5 अक्तूबर को अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन सभी विधानसभाओं में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लक्ष्य को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि सभी विधानसभाओं में प्रयास रहेगा कि 100 फीसदी मतदान करवाया जाएं। यह तभी सम्भव होगा जब प्रत्येक मतदाता जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करेगा। इन मतदाताओं को एक-एक वोट की महत्ता बताने के लिए ही जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से शिक्षा विभाग, जिला रैडक्रॉस सोसायटी व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित अन्य विभाग स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर रहें हैं। इन विभागों के प्रयासों से मतदाताओं को 5 अक्तूबर के दिन अपने निकटतम बूथ में जाकर वोट डालने के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस जिले की नारायणगढ़ विधानसभा में 1 लाख 1 हजार 243 पुरूष, 90702 महिलाएं, 9 थर्ड जेंडर सहित 1 लाख 91 हजार 954 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में 2 लाख 6 हजार 271 मतदाताओं में 1 लाख 7 हजार 608 पुरूष, 98652 महिलाएं, 11 थर्ड जेंडर, अम्बाला शहर में 2 लाख 62 हजार 199 मतदाताओं में 1 लाख 36 हजार 600 पुरूष, 1 लाख 25 हजार 579 महिलाएं, 20 थर्ड जेंडर, मुलाना विधानसभा में 2 लाख 24 हजार 118 मतदाताओं में 1 लाख 18 हजार 929 पुरूष, 1 लाख 5 हजार 186 महिलाएं तथा 3 वोट थर्ड जेंडर की शामिल हैं। इन सभी मतदाताओं तक जिला निर्वाचन कार्यालय का वोट डालने से सम्बधिंत संदेश पहुंचाने का प्रयास स्वीप गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि सैन्ट जोसफ स्कूल अम्बाला शहर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर अम्बाला शहर, पीकेआर जैन स्कूल, पीएम श्री गल्र्ज स्कूल शहजादपुर, राजकीय उच्च विद्यालय शेरपुर सुलखानी बराड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर छपरा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय खतौली, एन्जल पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर सहित शिक्षा विभाग की तरफ से मेंहदी प्रतियोगिता, पेंन्टिग, स्लोगन राईटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सैकड़ों विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इन पेंटिंग व स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने का काम किया। इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गीत भी गाएं और विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डाक्यूमेंन्ट्री फिल्म भी तैयार की हैं।