करनाल। करनाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह ने भाजपा के संकल्प पत्र को ‘झूठे वादों का पत्र’ करार देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इनके बहकावे में न आए। भाजपा की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर है। पिछले 10 सालों में इसका प्रमाण मिल चुका है। 2014 और 2019 में भी हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे भाजपा ने किए थे, लेकिन रोजगार छीनने का काम किया गया। रोजगार न देना पड़े, इसके लिए पेपर लीक करवाने का काम किया गया। गुरुवार को सुमिता सिंह ने अंबेडकर भवन पूंडरक, एसबीएस स्कूल रेलवे रोड, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर छह, सामुदायिक केंद्र सेक्टर पांच, एचएसआईडीसी एसोसिएशन सेक्टर तीन, शुगर मिल कालोनी, डीआरपी एन्कलेव अंसल, सूरज नगर, सेक्टर सात, प्रेम नगर, कलामपुरा, डबरी व शिव कालोनी में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान भारी जनसमर्थ मिला। लोगों ने फूल मालाएं डालकर जहां सुमिता सिंह का स्वागत किया, वहीं वोट देकर विधायक बनाने की बात भी कही। इस दौरान श्री विश्वकर्मा कान्ट्रेक्टर संगठन ने सुमिता सिंह को समर्थन देते हुए सभी वोट देने का वादा किया। प्रधान विनोद कुमार धीमान, उपप्रधान गुरचरण सिंह, परमाल सिंह, रोहित व संदीप शर्मा विशेष रूप से समर्थन देने पहुंचे। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव गौतम जैन, मुकेश गर्ग, दयाराम, पूर्व सरपंच दीपचंद, प्यारे लाल, सुलतान सिंह, कर्म सिंह भुक्कल, राजकुमार वाल्मीकि, रणजीत निंबराणा, कालीचरण, कर्मबीर, परमानंद, सोनू प्रधान, सलिंद्र उपप्रधान अरूण, अभिषेक व नवाब ने कांग्रेस में आस्था जताई। एचएसआईडीसी की ओर से भी समर्थन दिया गया। सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा राज में व्यापारियों को डराने धमकाने का काम किया गया। फिरौतियां खुलेआम मांगी गई। व्यापारियों की हत्या के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस की सरकार बनाएं। सुमिता सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपए देंगे। पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपए की जाएगी। एमएसपी गारंटी कानून और 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। दो लाख नौकरियां दी जाएंगी और ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू करेंगे।