भविष्य के लिए कार्यक्रम किए निर्धारित
कुरुक्षेत्र, 19 सितम्बर : सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया समाज सेवा के साथ युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार से जोड़ने का भी काम कर रहा है। सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने कहा कि अगर सही दिशा में शिक्षा ग्रहण की जाए तो भविष्य भी सुरक्षित रहता है। सेवा ट्रस्ट पिछले काफी समय से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योजनाएं चला रहा है तथा युवाओं के साथ समाजसेवी, जागरूक एवं वरिष्ठ नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है। संस्था का उद्देश्य समाज के उत्थान के लिए काम करना व शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। पवन मित्तल ने बताया कि समाज के साथ लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने व युवा शक्ति को लेकर समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करने का भी भविष्य के लिए लक्ष्य रखा है। इस के लिए संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की भी जिम्मेवारियां निर्धारित की जा रही हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में संस्था के सदस्यों की हमेशा अहम भूमिका रहती है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को कॉपी-किताबें, वर्दी वितरण के साथ साथ कैरियर मार्गदर्शन व जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करता रहता है। सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के कार्यक्रमों में को स्पांसर डाबर इंडिया का विशेष सहयोग रहता है। संस्था का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूक करना, महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देना व समाज की समस्याओं का निराकरण करना भी है।