अंबाला कैंट /मंगलवार को गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग और एस.ङी.जी क्लब ने संयुक्त रूप से स्लो साइकिलिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ कृष्ण पूनिया और एस.ङी.जी क्लब की प्रमुख डॉ अमिता ने किया । इस अनूठी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और साइकिलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य और पर्यावरण के महत्व को साझा किया । इस अवसर पर डॉ कृष्ण पूनिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य पूर्ण जीवन शैली की ओर प्रेरित किया जा सकता है । एस.ङी.जी क्लब की सदस्या डॉ. अमिता ने इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए समस्त टीम का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थियों में साझेदारी, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को साइकिलिंग के महत्व पर गहरी जागरूकता भी मिली है ।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया था ,जिन में प्रथम स्थान पर बलजिंदर रहे तो वही अर्पित ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर वरुण कश्यप रहे। इस अवसर पर जनसंचार विभाग की प्राध्यापिका सुषमा शर्मा ,श्री नरेश कुमार एवं श्री संजीव कुमार मौजूद रहे।