जिला करनाल में बेलिंग यूनिट की वास्तविक निगरानी करने के लिए विभाग करेगा सर्वे
करनाल, 17 सितंबर। उप कृषि निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि जिले में चल रही बेलिंग यूनिट की निगरानी के लिए कृषि विभाग द्वारा जिला के प्रत्येक गांव में प्रतिदिन आधार पर कार्य करने वाली बेंलिंग यूनिटस का पता लगाया जाएगा जिससे बेलिंग यूनिट की वास्तविक लोकेशन को देखा जा सके। इसके लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दे दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि गूगल शीट के माध्यम से डाटा प्रतिदिन के आधार पर अपडेट किया जाएगा ताकि किसानों की आवश्यकतानुसार बेलिंग यूनिट की उपलब्धता करवाई जा सके जिससे जिले में होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोका जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि मशीनों की उपलब्धता व फसल अवशेष प्रबंधन में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जिला प्रशासन व विभाग द्वारा खण्ड स्तर पर हैल्प डेस्क बनाये गये है जो किसानों की सुविधा के लिए कार्य करेगें। उन्होंने बताया कि किसान संबंधित खंड अधिकारी से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। खण्ड कृषि अधिकारी, करनाल गौरव मैहला को उनके मोबाइल नंबर 9416639696 पर, खण्ड कृषि अधिकारी, निसिंग कर्मवीर गिरी को उनके मोबाइल नंबर 9416656600 पर, खण्ड कृषि अधिकारी, घरौंडा राहुल दहिया को उनके मोबाइल नंबर 8708459384 पर, खण्ड कृषि अधिकारी, इन्द्री अश्विनी कुमार को उनके मोबाइल नंबर 8168140732 पर, खण्ड कृषि अधिकारी, असन्ध बलदेव सिंह को उनके मोबाइल नंबर 9896515375 पर तथा खण्ड कृषि अधिकारी, नीलोखेड़ी रामपाल को उनके मोबाइल नंबर 9416393447 पर संपर्क किया जा सकता है।