करनाल, 16 सितंबर। 53वीं जूनियर ओपन वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता और 38वीं जूनियर वर्ग की महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आज आगाज हो गया। करनाल के सेक्टर-8 स्थित शानदार शामिआना दी रॉयल टेस्ट  बैंक्वेट हॉल में यह प्रतियोगिता दी हरियाणा चैस एसोसिएशन द्वारा करण नगरी चैस एसोसिएशन करनाल के सहयोग से आल इंडिया चैस फेडरेशन के तत्वावधान में कराई जा रही है, जो कि खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव और करण नगरी चैस एसोसिएशन के प्रधान साहिल सुखीजा ने बताया कि प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में देशभर से 178 और महिला वर्ग में 129 खिलाडी भाग ले रहे हैं।  नौ दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज करण नगरी चैस एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। ओपन वर्ग का शुभारम्भ साहिल सुखीजा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त वेस्ट बंगाल के सोहम भट्टाचार्य के साथ और महिला वर्ग में दीप्ति सुखीजा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त तेलंगाना की सरयू वेलपुला के साथ पहली चाल चलकर किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर नरेश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला एसोसिएशन के पल्लव मदान, विशाल राणा, लक्ष्य चौधरी, रॉयल लूथरा, दीप्ति सुखीजा, दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट विष्णु भगवान कश्यप, सह सचिव आशीष वर्मा और चेतन चौहान भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आल इंडिया चैस फेडेडरशन की तरफ से चीफ ऑर्बिटर के रूप में वेस्ट बंगाल के देबाशीष बरुआ, डिप्टी चीफ ऑर्बिटर उत्तर प्रदेश से कविता पटेल, तमिलनाडु से वी भास्कर, पुणे से जूली कुलकर्णी, गुजरात से वैभव शाह को नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए काजल बुद्धिराजा, शार्दुल शर्मा, सोनल ताम्बी, चितरंजन, कंचना चौधरी, रिया कौशल अदि अरबिटर्स की नियुक्ति की गई है।  इस प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि दस लाख रूपए है। इसमें 5 लाख ओपन वर्ग में और 5 लाख महिला वर्ग में पहले 20-20 खिलाडियों में वितरित की जाएगी।  प्रथम पुरस्कार दोनों वर्ग में एक-एक लाख रूपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *