माता प्रकाश को श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र में मनाया शिक्षक दिवस
करनाल भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद, रेखाा आनंद व चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने बच्चों का बढ़ाया हौसला
करनाल 5 सितंबर। शहर में बधिर दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ चल रहे माता प्रकाश को श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र में आज शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों एवं अध्यापकों में इस अवसर पर बहुत ही खुशी और उमंग रही। कार्यक्रम में बच्चों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के प्रत्याशी जगमोहन आनंद, उनकी धर्मपत्नी रेखा आनंद और हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति से उपाध्यक्ष एवं चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने समिति के सभी कर्मचारी एवं बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जगमोहन आनंद ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षकीय आदर्श को न सिर्फ भारत में अपितु वैश्विक स्तर पर स्थापित किया। हमें उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। मेघा भंडारी ने कहा कि डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने न सिर्फ शिक्षकीय पद की गरिमा बढ़ाई बल्कि उप राष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति के रूप में भी भारत को अपना नेतृत्व प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया की बधिर दिव्यांग बालक, बालिकाओं के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए केंद्र में आई.टी.आई के मार्फत फैशन-डिजाइनिंग-ब्यूटीशियन व कंप्यूटर कोर्स शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने शहर के लोगों से आह्वान किया कि माता प्रकाश कौर बधिर कल्याण केंद्र की अधिक से अधिक मदद करें ताकि इन बधिर दिव्यांगजन के कल्याणार्थ भविष्य में नई-नई योजनाओं की शुरुआत कर सके। इस मौके पर केंद्र के सहायक निदेशक दिनेश सिंह ने मुख्य अतिथि तथा कर्ण गेट संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर कर्ण गेट संगठन करनाल की तरफ से बच्चों को रिफ्रेशमेंट व पढ़ाई संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर भारत भूषण जूयाल प्रभारी भाजपा करनाल, अशोक भंडारी, गुरदीप चावला, अमन चौधरी, संकल्प भंडारी, मुकेश चैयरमेन, रिंकन टंडन, गगनदीप सिंह व सभी माता प्रकाश कोर्स सेंटर के सभी अध्यापक व स्टाफ उपस्थित रहा।